advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो अगर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर आशावान हैं. लेकिन अगर ये बैठक उनकी उम्मीद को पूरा करने में नाकाम रहीं, या सकारात्मतक दिशा में आगे नहीं बढ़ी, तो वे बीच में ही वार्ता छोड़कर बाहर चले जाएंगे.
ट्रंप ने यह बात अमेरिका के दौरे पर आए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कही. ट्रंप ने कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण पर चर्चा करने के लिए आने वाले हफ्तों में किम जोंग उन के साथ मुलाकात करेंगे.
इससे पहले ट्रंप ने पुष्टि की थी कि सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक माइक पोम्पियो ने ईस्टर वीकेंड के दौरान किम जोंग से मुलाकात के लिए उत्तर कोरिया का गुप्त दौरा किया था. उन्होंने कहा कि पोम्पियो ने किम के साथ अच्छे संबंध बनाए थे, और पोम्पियो-किम की मुलाकात बहुत अच्छी रही.
दोनों देशों के नेता बैठक के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इनमें से कोई भी अमेरिका में नहीं है. ट्रंप ने कहा कि अगर बैठक अच्छी रहती है, तो यह दुनिया के लिए अद्भुत होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि बैठक बहुत सफल रहेगी और हम इसे लेकर उत्साहित हैं.'' अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बैठकों के सिलसिले के बाद उम्मीद जताई कि कोरियाई प्रायद्वीप 'सुरक्षित, समृद्ध और शांतिपूर्वक' रह सकता है. उन्होंने कहा कि किम के साथ चर्चा के मुद्दों में उत्तर कोरिया में तीन अमेरिकी कैदियों की रिहाई का मुद्दा भी शामिल होगा.
इसके अलावा ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर उनको सहयोग देने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भी तारीफ की.
(इनपुट: IANS और भाषा)
ये भी पढ़ें - सीरिया पर मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने कहा,मिशन पूरा हुआ!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)