advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ "अगले हफ्ते जापान में G-20 समिट के दौरान एक लंबी मीटिंग करेंगे."
ट्रंप ने ट्वीट में कहा, "मेरी और जिनपिंग की फोन पर अच्छी बातचीत हुई है और हमारी टीमें जापान की मुलाकात से पहले बात शुरू कर देंगी."
ट्रंप के इस ऐलान के बाद चीन के मीडिया ने भी इस मीटिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि शी जिनपिंग 28-29 जून को जापान के ओसाका में ट्रंप से मिलने को राजी हो गए हैं.
अमेरिका से जारी ट्रेड वॉर को लेकर चीन, जिनपिंग और ट्रंप की G-20 समिट में फेस-टू-फेस मीटिंग पर चुप्पी साधे बैठा था.
ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि ये मीटिंग एक हाई-प्रोफाइल समिट में हो सकती है. लेकिन, इस मीटिंग के बीजिंग के साथ ट्रेड डील पर संभावित प्रभाव का सोचकर ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा था कि जिनपिंग के G-20 समिट में आने, न आने से फर्क नहीं पड़ता.
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा,
व्हाइट हाउस ने बताया कि जिनपिंग और ट्रंप की फोन पर क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर भी बातचीत हुई.
ट्रंप और चीन ने एक दूसरे के कई सौ बिलियन डॉलर के आयात होने वाले सामान पर दंडात्मक टैरिफ लगा रखा है. ट्रंप ने मई में चीन से आयात होने वाले 200 बिलियन डॉलर के सामान पर टैरिफ बढ़ा दिया था. उसी महीने बातचीत रुकने के बाद और 300 बिलियन डॉलर के सामान पर शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)