advertisement
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी चुनावों में अपनी हार की असलियत को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन उन्होंने गुरुवार को खुले शब्दों में कहा कि अगर इलेक्टोरल कॉलेज जो बाइडेन की जीत की घोषणा करता है, तो वे पद छोड़ देंगे.
लेकिन इसके साथ ट्रंप ने चुनावों में बड़े स्तर की धांधली का अपना आरोप बरकरार रखा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा,
बता दें ट्रंप लगातार चुनावों में धांधली की बात कह रहे हैं, उनकी कानूनी टीम ने कुछ राज्यों के कोर्ट में मामला भी दर्ज कराया था. लेकिन इनमें से ज्यादातर खारिज हो चुके हैं.
ट्रंप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पूछा गया कि वे प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन की 20 जनवरी को होने वाले इनॉगरेशन में हिस्सा लेने जाएंगे, तो ट्रंप ने कहा, "मैं इसका जवाब जानता हूं." लेकिन उन्होंने इसके आगे मामले पर कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप रॉयटर्स के पत्रकार जेफ मेशन पर नाराज हो गए. उन्होंने जेफ मेशन से कहा, "तुम हल्के इंसान हो, मुझसे इस तरीके से बात मत करो. मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं. कभी प्रेसिडेंट से इस तरीके से बात मत करना.
दरअसल मेशन ने चुनावों के नतीजों को मानने पर ट्रंप से सवाल पूछा था, इसके बाद फॉलो अप क्वेश्चन के दौरान मेशन ने ट्रंप के बोलने के दौरान ही बोलना शुरू कर दिया था.
बता दें मेशन को ट्रंप पहले भी निशाने पर ले चुके हैं. उन्होंने एक बार मेशन से सवाल पूछने के दौरान मास्क उतारने के लिए कह दिया था. पर मेशन ने इससे इंकार कर दिया था.
पढ़ें ये भी: बॉर्डर पर तीखी झड़प के बाद दिल्ली में किसान आंदोलन शुरू-बड़ी बातें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)