Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US Election: Trump फिर मैदान में,रिपब्लिकन कैंडिडेट बनने के लिए शुरू किया कैंपेन

US Election: Trump फिर मैदान में,रिपब्लिकन कैंडिडेट बनने के लिए शुरू किया कैंपेन

Donald Trump ने एक साल पहले ही न्यू हैंपशायर और साउथ कैरोलीना से की अपने अभियान की शुरुआत

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>ट्रंप ने शुरु किया नॉमिनेशन कैंडिडेचर कैंपेन</p></div>
i

ट्रंप ने शुरु किया नॉमिनेशन कैंडिडेचर कैंपेन

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

Donald Trump Presidential Candidature Campaign: डोनाल्ड ट्रंप ने अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी में अपने नॉमिनेशन कैंपेन की शुरुआत न्यूहैंपशायर में एक रैली से कर दी है. बता दें दो महीने पहले ही ट्रंप अगले चुनाव के लिए दावेदारी का ऐलान कर चुके थे. न्यूहैंपशायर के बाद ट्रंप साउथ कैरोलीना भी पहुंचे, जहां उ्नहोंने अपनी चुनावी टीम को सबके सामने पेश किया.

बता दें रिपब्लिकन पार्टी अपने प्रत्याशी के लिए जो चुनाव करवाने वाली है, उनमें शुरुआती तीन चुनावों में से दो इन्हीं दो राज्यों में होने हैं.

न्यू हैंपशायर में एक बैठक में ट्रंप ने कहा, "हम शुरुआत कर रहे हैं. मैं अब ज्यादा गुस्से में हूं और मैं पहले से कहीं ज्यादा प्रतिबद्ध हूं."

हाल में सक्रिय हुई है टीम ट्रंप

बता दें दो महीने पहले ट्रंप के अपने चुनावी अभियान की घोषणा करने के बाद, उन्होंने अब तक कोई पब्लिक रैली नहीं की थी, जिसके चलते उनकी दोबारा चुनाव लड़ने की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए जा रहे थे. अब यह बैठकें और सभाएं कर ट्रंप ने इन अनुमानों को खारिज करने की कोशिश की है.

अब ट्रंप की टीम और उनके समर्थकों ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं और चुने हुए प्रतिनिधियों तक पहुंचकर अपने चुनावी अभियान के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की है.

इस दौरान हैंपशायर में रिपब्लिकन पार्टी के निर्वतमान अध्यक्ष स्टीफन स्टेपनेक ने कहा कि "अब गोली बंदूक की नली से निकल चुकी है, अब कैंपेन सीजन शुरू हो चुका है."

बता दें ट्रंप ने स्टीफन को राज्य में अपने चुनावी अभियान के लिए वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की है.

कौन-कौन हो सकते हैं ट्रंप के प्रतिद्वंदी

रिपब्लिकन पार्टी से कैंडिडेचर हासिल करने के लिए अभी ट्रंप के अलावा किसी ने आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक्की हेली आने वाले महीनों में अपना कैंडिडेचर कैंपेन लॉन्च कर सकती हैं. निक्की हेली ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्रसंघ में अमेरिका की राजदूत थीं.

निक्की हेली(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब)

इसके अलावा फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसैंटिस और पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस को संभावित कैंडिडेट को रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए संभावित प्रत्याशी माना जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT