Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इम्पीचमेंट ट्रायल से बरी होने पर ट्रंप- “आंदोलन बस शुरू हुआ है”

इम्पीचमेंट ट्रायल से बरी होने पर ट्रंप- “आंदोलन बस शुरू हुआ है”

डोनाल्ड ट्रंप को सीनेट ने 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा के आरोपों से बरी कर दिया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
इम्पीचमेंट ट्रायल में सीनेट ने ट्रंप को बरी किया
i
इम्पीचमेंट ट्रायल में सीनेट ने ट्रंप को बरी किया
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीनेट ने 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा (Capitol Building Riots) के आरोपों से बरी कर दिया है. ट्रंप को दोषी ठहराने के लिए सीनेट में 57 वोट पड़े, जबकि ट्रंप के समर्थन में 43 वोट पड़े. दूसरे इम्पीचमेंट ट्रायल से बरी हुए ट्रंप ने इसके तुरंत बाद एक बयान जारी कर MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) आंदोलन की वापसी के संकेत दिए हैं.

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, ट्रंप ने एक बयान में कहा, “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के लिए हमारा ऐतिहासिक, देशभक्त आंदोलन अभी बस शुरू हुआ है.”

ट्रंप ने बयान में अपने वकीलों और टीम के साथ-साथ सीनेट और कांग्रेस को भी शुक्रिया कहा. ट्रंप ने कहा, “अमेरिका के सीनेटर और कांग्रेस के सदस्य जो संविधान और हमारे देश के कानूनी सिद्धांतों के लिए खड़े थे.”

ट्रंप ने बयान में कहा, “यह हमारे समय की एक दुखद टिप्पणी है कि अमेरिका में एक राजनीतिक दल को कानून के शासन को बदनाम करने, दंगाइयों को माफ करने, और न्याय को राजनीतिक बदले में बदलने के लिए एक फ्री पास दिया गया है.”

ट्रंप ने बयान में अपने खिलाफ लिए गए एक्शन को लेकर शिकायत भी की और इसे एक विच हंट बताया. ट्रंप ने कहा,

“किसी राष्ट्रपति को इस तरह के हाल से नहीं गुजरना पड़ा, और ये लगातार जारी है, क्योंकि हमारे विरोधी लगभग 75 मिलियन लोगों को नहीं भूल सकते हैं, एक सिटिंग राष्ट्रपति के लिए सबसे अधिक संख्या, जिन्होंने कुछ ही महीने पहले हमारे लिए मतदान किया था.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रंप ने आगे कहा, “आने वाले महीनों में मेरे पास आप सभी के साथ शेयर करने के लिए बहुत कुछ है, और मैं अपने सभी लोगों के लिए अमेरिकन ग्रेटनेस हासिल करने के लिए अपने सफर को जारी रखने के लिए तत्पर हूं. ऐसा कुछ पहले कभी नहीं हुआ!”

7 रिपब्लिकन ने भी किया ट्रंप के खिलाफ वोट

100 सदस्यों वाली अमेरिकी सीनेट में महाभियोग के सफल होने के लिए दो तिहाई (कम से कम 67 वोट) से ज्यादा वोट की जरूरत थी. महाभियोग के पक्ष और ट्रंप के विरोध में 57 वोट पड़े. वहीं, ट्रंप के पक्ष में 43 सीनेटर्स ने मतदान किया.

ट्रंप को दोषी ठहराए जाने के लिए डाले गए वोटों में 7 वोट रिपब्लिकन सीनेटर्स के भी शामिल रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Feb 2021,09:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT