advertisement
सोशल मीडिया पर सभी लोग गलती करते हैं. कभी कभार हम किसी शब्द की गलत स्पेलिंग लिख देते हैं या फिर वाक्य की संरचना में गड़बड़ कर बैठते हैं. टायपो एरर तो खैर रोज हो ही जाता है. लेकिन इन सब गलतियों के बाद हर किसी के पास एडिट का ऑप्शन भी होता है, गलती सुधारने का मौका भी मिलता है. अगर आप ट्विटर पर हैं तो अपनी गलती को डिलीट कीजिए और जो सही है उसे फिर से लिख दीजिए, बस सिंपल ही तो है!
लेकिन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ये जरा सा काम नहीं कर पाए और सोशल मीडिया में अपनी फजीहत करवा ली. ट्रंप ने बुधवार सुबह एक अजीब सा ट्वीट किया और फिर उसे घंटों तक डिलीट भी नहीं किया. ट्रंप ने लिखा था कि
ट्रंप का ये ट्वीट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और 1 लाख से ज्यादा बार रि-ट्वीट किया गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ट्वीट के बाद लोगों ने कई तरह के ट्वीट किए. ये शब्द ट्विटर की सबसे बड़ी पहेली बन गया है.
कई लोगों ने इसका मतलब निकाला कि क्या डोनाल्ड ट्रंप इस्तीफा दे रहे हैं?
बेन डेविड ग्राबिन्स्की ने लिखा,
"क्या आप फिर से टॉयलेट में सो पड़े थे? ये पहला अच्छा काम है जो आपने राष्ट्रपति बनने के बाद किया है"
आपको बता दें कि इस ट्वीट से पिछला ट्वीट ट्रंप ने करीब 24 घंटे पहले किया था. ऐसे में अचानक से आए इस ट्वीट ने अमेरिकी जनता को कंफ्यूस कर दिया कि आखिर उनके राष्ट्रपति कहना क्या चाहते हैं?
हालांकि, 6 घंटे बाद जब दुनियाभर में ये शब्द वायरल हो गया तो ट्रंप ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और इसी शब्द को लेकर एक और ट्वीट कर दिया.
ट्रंप ने लिखा कि, “ covfefe का असली मतलब कौन पता लगा सकता है? मजे लीजिए!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)