Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी जल्द,कोरोना के लिए दी जा रही ये दवाइयां

ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी जल्द,कोरोना के लिए दी जा रही ये दवाइयां

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप को मिल रहा ‘बेस्ट ट्रीटमेंट’ कहीं ज्यादा न हो जाए.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप को मिल रहा ‘बेस्ट ट्रीटमेंट’ कहीं ज्यादा न हो जाए
i
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप को मिल रहा ‘बेस्ट ट्रीटमेंट’ कहीं ज्यादा न हो जाए
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वॉल्टर रीड मिलिट्री अस्पताल में वीआईपी इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप को एग्रेसिव ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. राष्ट्रपति होने के नाते उन्हें सभी बेस्ट मेडिकल सुविधाएं मिल रही हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप को मिल रहा 'बेस्ट ट्रीटमेंट' कहीं ज्यादा न हो जाए.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना का पता लगने के बाद से 74 साल के ट्रंप को कई तरह के एक्सपेरिमेंटल दवाइयां दी जा रही हैं. वो जिंक, मेलाटोनिन और पेपसिड, एसपीरिन दवाइयां भी ले रहे हैं.

एंटीबॉडीज के लिए ‘थेरेपी कॉकटेल’

ट्रंप को रीजेनरन फ्रामसुटिकल्स इंक का एंटीबॉडी थेरेपी कॉकटेल भी दिया गया है. एंटीबॉडी प्रोटीन होते हैं, जो शरीर को इंफेक्शन से लड़ने की मजबूती देते हैं. लेकिन REGN-COV2 कोरोना वायरस के इलाज में एक एक्सपेरिमेंटल ड्रग है और अभी क्लीनकल ट्रायल में ही है.

ट्रंप को स्टीरॉयड डेक्समेथासोन भी दिया जा रहा है. ट्रंप एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर भी ले रहे हैं. उन्हें रेमडेसिवीर का पांच दिन का ट्रीटमेंट दिया गया है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि इन सभी दवाइयों का एक साथ कैसा असर हो सकता है, इसपर कोई डेटा मौजूद नहीं है.

ट्रंप के निजी फीजिशियन शॉन कॉनले ने कहा है कि वो राष्ट्रपति को लाभ पहुंचाने वाली किसी भी थेरेपी को नहीं छोड़ सकते. ट्रंप की सेहत पर पहली मीडिया ब्रीफिंग में कॉनले ने कहा था कि वो इलाज में कुछ भी छोड़ना नहीं चाहते, अगर कोई भी इलाज उनकी (राष्ट्रपति की) सेहत में बेहतरी करेगा, तो वो ऐसा करेंगे.

ट्रंप के इलाज से खड़ी हो सकती है परेशानी?

ट्रंप के एक्सपेरिमेंटल ड्रग्स लेने पर एक्सपर्ट्स ने सवाल भी खड़े किए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ट्रंप की ज्यादा देखभाल से कहीं उनका 'ओवर ट्रीटमेंट' न हो जाए. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में मेडीसिन के एसोसिएट प्रोफेसर विनय प्रसाद ने कहा कि पहले स्टडी इसलिए की जाती है, ताकि पता चल पाए की दवाई काम करती है या नहीं, खासकर तब जब वो दूसरी दवाइयों के साथ दी जा रही हों, जिनका असर साबित नहीं हुआ है.

रिपोर्ट में बॉस्टन की ब्रिगम एंड वीमेन्स अस्पताल में इमरजेंसी मेडीसिन डॉक्टर, जेरेमी फॉस्ट ने इस ट्रीटमेंट का दूसरा पहलू बताते हुए कहा, “इससे अमेरिकी नागरिकों में ये मैसेज जाता है कि अगर आप वीआईपी हैं, तो आपको दूसरों से बेहतर मिलेगा.”

जल्द डिस्चार्ज होंगे ट्रंप?

कुछ दिनों पहले ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए ट्रंप जल्द डिस्चार्ज भी हो सकते हैं. उनके डॉक्टरों ने बताया है कि ट्रंप 6 अक्टूबर तक डिस्चार्ज हो सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वो अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं और चल फिर सकते हैं.

ट्रंप रविवार को समर्थकों से मिलने के लिए कुछ देर के लिए अस्पताल से बाहर निकले थे. गाड़ी में वॉल्टर रीड मिलिट्री अस्पताल से कुछ देर के लिए बाहर आए और समर्थकों की तरफ हाथ हिलाया. इलाज के बीच अस्पताल से यूं निकलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. क्योंकि इस तरह से दूसरों संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है.

कहा जा रहा है कि ट्रंप के ठीक होने की खबरें झूठी भी हो सकती हैं, क्योंकि पहले ही ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर लोगों के निशाने पर हैं और ऐसे में वो ज्यादा दिनों तक खुद को बीमार नहीं दिखाना चाहते.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT