Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Biden Vs Trump: पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Biden Vs Trump: पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट से जुड़ी 5 बड़ी बातें

ट्रंप और बाइडेन के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट में टॉपिक क्या होंगे? 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: Biden Vs Trump
i
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: Biden Vs Trump
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव का अभियान जोरों पर है. इस बीच मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए पहली आधिकारिक बहस यानी प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी. यह डिबेट मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चुनाव में उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच होगी. बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले ट्रंप और बाइडेन के बीच तीन बार इस तरह की डिबेट होगी.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए पहली बार 26 सितंबर 1960 को टेलिवाइज्ड डिबेट हुई थी.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

Trump Vs Biden: पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट से जुड़ी 5 बड़ी बातें

  • ट्रंप और बाइडेन के बीच इस डिबेट का आयोजन ओहायो के क्रीवलैंड में किया जाएगा.
  • इस डिबेट का संचालन फॉक्स न्यूज के जाने-माने एंकर क्रिस वालास करेंगे.
  • डिबेट में 6 सेगमेंट होंगे, हर सेगमेंट15-15 मिनट का होगा.
  • कमिशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, संचालक हर सेगमेंट की शुरुआत एक सवाल के साथ करेगा, जिसके बाद हर उम्मीदवार के पास प्रतिक्रिया देने के लिए दो मिनट होंगे. उम्मीदवारों के पास एक-दूसरे को जवाब देने का मौका भी होगा. टॉपिक पर गहन चर्चा के लिए संचालक सेगमेंट में समय के संतुलन का इस्तेमाल करेगा.
  • डिबेट के टॉपिक ये होंगे: ट्रंप और बाइडेन के रिकॉर्ड्स, सुप्रीम कोर्ट, कोरोना वायरस महामारी, नस्लवाद से जुड़े प्रदर्शन और शहरों में हिंसा, इलेक्शन इंटीग्रिटी और इकनॉमी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच, ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है, ‘‘मैं मंगलवार रात को होने वाली डिबेट से पहले या बाद में जो बाइडेन के ड्रग टेस्ट की मजबूती से मांग करूंगा. मैं भी यह कराने को तैयार हूं. डिबेट में उनका प्रदर्शन हमेशा असमान रहा है. केवल ड्रग ही इन विसंगतियों की वजह हो सकते हैं.’’

बाकी प्रेसिडेंशियल डिबेट्स कब और कहां होंगी?

15 अक्टूबर को मियामी (फ्लोरिडा) में दूसरी डिबेट होगी, जिसका संचालन सी-स्पैन नेटवर्क्स के स्टीव स्कली करेंगे. इसके बाद तीसरी डिबेट 22 अक्टूबर को नैशविले (टेनेसी) में होगी, जिसका संचालन एनबीसी न्यूज की क्रिस्टन वेलकर करेंगी.

उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच भी डिबेट होगी. यह डिबेट 7 अक्टूबर को उटा के सॉल्ट लेक में होगी. यूएसए टुडे की पत्रकार सुसन पेज इसका संचालन करेंगी.

सभी चारों डिबेट्स के आयोजन की जिम्मेदारी कमिशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Sep 2020,11:46 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT