Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप को आया गुस्सा, न्यूज चैनल का लाइसेंस रद्द करने की दी धमकी

ट्रंप को आया गुस्सा, न्यूज चैनल का लाइसेंस रद्द करने की दी धमकी

ट्रंप ने मीडिया की इन संवेदनशील रिपोर्टों को गलत बताने के लिए बार-बार फर्जी खबरें शब्द का इस्तेमाल किया है.

द क्विंट
दुनिया
Published:
डोनाल्ड ट्रंप
i
डोनाल्ड ट्रंप
(फोटो: AP)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी परमाणु नीति पर दिखाए गए एक न्यूज को लेकर धमकी दी है. ट्रंप ने सभी बड़े अमेरिकी समाचार नेटवर्कों के प्रसारण अधिकार रद्द करने की चेतावनी दी. ट्रंप ने फर्जी समाचार का प्रचार-प्रसार करने में शामिल होने का आरोप लगाया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति, एनबीसी न्यूज की उस रिपोर्ट से नाराज थे, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप अपने परमाणु हथियारों में दस गुणा बढ़ोतरी चाहते हैं. ट्रंप ने इस समाचार को बनावटी बताया.

ट्रंप और उनके सहयोगियों ने मीडिया की इन संवेदनशील रिपोर्टों को गलत बताने के लिए बार-बार फर्जी खबरें शब्द का इस्तेमाल किया है, लेकिन इन्हें गलत बताने के लिए कोई सबूत उपलब्ध नहीं कराए हैं.

उन्होंने कहा, एनबीसी और अन्य माध्यमों से आ रही सभी फर्जी खबरों को देखते हुए क्या उनके लाइसेंस को चुनौती देना उचित रहेगा? यह देश के लिए बुरा है. ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा, समाचार नेटवर्क इतने पक्षपातपूर्ण, विकृत और फर्जी हो गए हैं कि उनके लाइसेंसों को चुनौती देनी होगी और उचित लगने पर रद्द भी करना होगा.

ट्रंप ने कहा कि यह खबर झूठ है कि वह परमाणु हथियारों में वृद्धि चाहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT