Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनिया कोरोना से लड़ रही और अमेरिका ट्रंप के अजीबो-गरीब बयानों से

दुनिया कोरोना से लड़ रही और अमेरिका ट्रंप के अजीबो-गरीब बयानों से

कोरोना पर ट्रंप के बयान ऊटपटांगा

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अजब बयान
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अजब बयान
(फोटो: AP)

advertisement

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के कहर से घिरे देश का नाम अमेरिका है. लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप अजीबो-गरीब बयान दे रहे हैं. वह कभी-कभी इस महामारी के बीच व्यंग भी कसते नजर आ रहे हैं. कभी ट्रंप सुझाव देते हैं कि कीटाणुनाशकों को शरीर में इंजेक्ट करने से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है. तो कभी मलेरिया के इलाज में काम आने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के लिए भारत को चेतावनी देने पर उतर आते हैं.

लेकिन ट्रंप के ऐसे बयानों के बीच अब ‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ अमेरिका (FDA)‘ ने कोरोना वायरस के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन और क्लोरोक्विन के इस्तेमाल पर गंभीर चेतावनी दी है.

FDA का कहना है कि इन दवाइयों के उपयोग से मरीज को दिल से संबंधी जानलेवा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

'ट्रंप का अटपटा बयान और फिर व्यंग्यात्मक सफाई

गुरुवार को राष्ट्रपति की प्रेस कान्फ्रेंस में कोरोनावायरस टास्क फोर्स ने एक प्रेजेंटेशन देकर इस बात की जानकारी दी कि कोविड-19 सूरज की रोशनी में सिर्फ दो मिनट ही जिंदा रह पाता है. अमेरिका में होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के टेक्नोलॉजी डायरेक्टोरेट के प्रमुख बिल ब्रायन ने अपने प्रेजेंटेशन में कहा कि आइसोप्रोपिल एल्कोहल इस वायरस को और तेजी से खत्म कर सकता है. ब्लीच और आइसोप्रोपिल एल्कोहल से कोरोना वायरस पांच मिनट में मर जाता है और एल्कोहल से 30 सेकेंड में ही इसकी मौत हो जाती है.

फिर क्या था प्रेजेंटेशन पर उत्साहित होकर ट्रंप ने बिल ब्रायन को देखते हुए कह दिया कि इस मामले में और रिसर्च हो सकती है. ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने ब्रायन से कहा,

“तो मान लीजिए हम शरीर पर कोई अल्ट्रावॉयलेट या बहुत शक्तिशाली किरण डालते हैं और मैं समझता हूं कि आप ने ये कहा है कि इसकी अभी जांच नहीं हुई है. लेकिन काफी दिलचस्प लग रहा है ये.
डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने ये भी सलाह दे डाली कि अगर डिसइंफेक्टेंट को इंसानों में इंजेक्ट कर दिया जाए, तो ये एक मिनट में खत्म हो सकता है . इसकी जांच करना भी दिलचस्प हो सकता है. हालांकि ट्रंप ने खुद माना कि वो डॉक्टर नहीं हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके बाद ट्रंप ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान वहां मौजूद कोरोना वायरस टास्क फोर्स की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर बिर्क्स की तरफ देखते हुए कहा कि मेरे ख्याल से आप लोगों ने अभी तक इसे टेस्ट नहीं किया, लेकिन आप ऐसा कर सकते हैं. जवाब में बिर्क्स ने कहा, इलाज के रूप में यह संभव नहीं है.

अपने बयान से पलटे ट्रंप

ट्रंप के इस सुझाव पर उनकी काफी आलोचना हुई, जिसके बाद अब ट्रंप कीटाणुनाशक इंजेक्शन लगाने वाले बयान से पलट गए हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पत्रकारों से मजाक में सिर्फ एक सवाल पूछा था. उन्हें जवाब में क्या पलटकर बोला जाता है, इसमें दिलचस्पी थी.

अब हैरानी की बात ये है कि जिस देश में कोरोना वायरस से 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, करीब 9 लाख लोग संक्रमित हैं, वहां क्या ये मजाक का विषय हो सकता है, और वो भी राष्ट्रपति ऐसा मजाक कर सकते हैं?

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन को लेकर भारत को दी थी 'चेतावनी', फिर कहा मोदी महान

हाल ही में अमेरिका ने भारत को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवाईयों के लिए बड़ा ऑर्डर दिया था. हालांकि इससे पहले मार्च में भारत ने इस दवाई के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन इस बीच ट्रंप ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति न होने की सूरत में बदले की कार्रवाई के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि,

‘’मैंने उनसे (पीएम मोदी) से रविवार सुबह बात की और कहा कि आप हमारी (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की) सप्लाई को अनुमति दे रहे हैं तो हम इसकी सराहना करते हैं. अगर वह इसकी अनुमति नहीं देते, तो कोई बात नहीं, लेकिन जाहिर तौर पर बदले में कदम उठाया जा सकता है.’’

बता दें कि हॉइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का सबसे बड़ा उत्पादक देश भारत है. जब भारत दवा देने को राजी हो गया, तब अगले ही दिन ट्रंप के सुर बदल गए. ट्रंप ने मोदी के तारीफ में कसीदे पढ़े और उन्हें महान बताया.

कोरोना संकट के बीच WHO से भिड़े ट्रंप

अमेरिका में इस वायरस से लड़ने और रोकथाम पर ध्‍यान देने की बजाए राष्‍ट्रपति ट्रंप डब्‍ल्‍यूएचओ से भिड़ गए और उसकी फंडिंग रोकने तक का फैसला ले लिया. ट्रंप ने WHO पर चीन केंद्रित होने और कोरोना वायरस के खतरे को ठीक से हैंडल न कर पाने का आरोप लगाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT