advertisement
चौंकाने वाला उलटफेर करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव शानदार नतीजे के साथ जीत लिया है. रिपब्लिक पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को मात देते हुए व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल पर लगभग मुहर लगा दी है. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. वहीं उनके रनिंग में जेडी वांस उप-राष्ट्रपति बनेंगे.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से 270 जीतने होते हैं. ट्रंप ने आसानी से बहुमत का यह आंकड़ा पार कर लिया है.
डोनाल्ड ट्रंप की यह जीत अपने आप में असाधारण राजनीतिक उपलब्धि है. अमेरिका में दोबारा राष्ट्रपति बनने जा रहे ट्रंप 78 वर्ष के हैं. वह चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, जिसमें से एक में उन्हें दोषी भी ठहराया गया है और तीन साप्ताह में सजा सुनाई जानी है. उनपर कई सिविल केस भी चल रहे हैं, पिछले 8 सालों पर अमेरिकी आबादी के कई समूहों का खुलेआम अपमान करने का आरोप है. साथ ही उन्हें अनगिनत घोटालों का सामना करना पड़ रहा है. इन तमाम मुद्दों के बावजूद अमेरिका की जनता ने उन्हें इस तलवार की धार पर बैठे राष्ट्रपति चुनाव में जीताकर अपना राष्ट्रपति चुना है.
आधिकारिक रूप से बहुमत के आंकड़े के पार जाने से पहले ही ट्रंप अपने समर्थकों के सामने आए. उन्होंने साफ दिख रही ऐतिहासिक जीत पर अपना दावा करते हुए इसे "राजनीतिक जीत" बताया और 47वें राष्ट्रपति के साथ-साथ 45वें राष्ट्रपति के रूप में उन्हें चुनने के लिए भीड़ को धन्यवाद दिया.
ट्रंप ने अपने विक्ट्री स्पीच में जुलाई में उन पर किए गए हत्या के प्रयास का भी थोड़ा सा जिक्र किया. एक चुनावी रैली में उनपर गोली चली थी और इस दौरान उनके कान में गोली लगने के बाद वह बच गए थे. उन्होंने कहा कि "भगवान ने किसी वजह से मेरी जान बचाई है."
पीएम मोदी ने भी ट्रंप को चुनावी जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनाव जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को रिन्यू करने के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें."
वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की जीत को 'इतिहास की सबसे बड़ी वापसी' बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)