Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गणपति की शरण में आए बाइडेन, तो ट्रंप ने झट दिखाया मोदी-भारत प्रेम

गणपति की शरण में आए बाइडेन, तो ट्रंप ने झट दिखाया मोदी-भारत प्रेम

अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी वोटरों की संख्या 20 लाख से ऊपर बताई जा रही है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
लेफ्ट: जो बाइडेन, राइट: ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
i
लेफ्ट: जो बाइडेन, राइट: ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकी वोटरों को रिझाने के लिए ट्रंप और बाइडेन, दोनों मैदान में उतर आए हैं. जो बाइडेन के भारतीयों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से एक कैंपेन वीडियो जारी किया गया है, जिसमें ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की क्लिप इस्तेमाल की गई हैं. इस वीडियो के जरिए ट्रंप की टीम ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों को रिझाने की कोशिश की है.

ट्रंप विक्टरी फाइनेंस कमेटी की नेशनल चेयर, किम्बर्ली गिलफॉयल ने करीब दो मिनट लंबे इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अमेरिका के भारत के साथ अच्छे संबंध हैं और हमारे कैंपेन को भारतीय अमेरिकियों का समर्थन प्राप्त है!” इस वीडियो का टाइटल है- ‘और 4 साल.’

अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे. इस दौरे पर ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेराड कुश्नर भी साथ थे. ट्रंप ने अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में भारतीयों को संबोधित भी किया था.

वहीं, पिछले साल पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे, जहां टेक्सस के ह्यूस्टन में उन्होंने करीब 50 हजार भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित किया था. ‘हाउडी मोदी’ नाम के इस कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे.

भारतीय प्रवासियों को लुभाने की रेस में बाइडेन भी

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने हाल ही में भारतीयों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी थीं. बाइडेन ने 22 अगस्त को ट्विटर पर लिखा, “अमेरिका, भारत और पूरी दुनिया में गणेश चतुर्थी का हिंदू त्योहार मना रहे सभी लोग बाधाओं से पार पाएं, ज्ञान से समृद्ध हों और उन्हें नई शुरुआतों के रास्ते मिलें.”

उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया था और भारतीयों को बधाई दी थी.

अमेरिका में भारतीय प्रवासी वोटों की अहमियत

अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी वोटरों की संख्या 20 लाख से ऊपर बताई जा रही है. ट्रंप टीम का वीडियो और बाइडेन का ट्वीट साफ इशारा करता है कि दोनों राष्ट्रपति उम्मीदवार भारतीय प्रवासी वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं. अमेरिका में पिछले कुछ सालों में भारतीय प्रवासियों का प्रभाव बढ़ा है, इसलिए इस वोटर समूह पर दोनों पार्टियां खूब ध्यान दे रही हैं.

ज्यादातर इंडियन अमेरिकन वोटर परंपरागत तौर से डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करते हैं आए है. लेकिन 2016 में एक बड़ा तबका रिपब्लिकन में तब्दील हो गया. ये वो तबका है जो भारत की मौजूदा राजनीति से प्रभावित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT