advertisement
फ्रांस के नीस में ट्रक के जरिए हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. सैकड़ों घायल हो गए हैं. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे फ्रांस को दहला दिया है.
भारत समेत दुनिया के कई नेताओं ने इस हमले की निंदा की है. अभी तक वहां किसी भारतीय के मारे जाने की खबर नहीं है. इस वारदात से जुड़ी कुछ तस्वीरों पर डालें एक नजर.
फ्रांस के नीस का वो इलाका, जहां घटना को अंजाम दिया गया.
इस शख्स ने उस भयावह मंजर को देखा, जिसमें ट्रक 100 मीटर तक लोगों को कुचलता हुआ चला गया.
नीचे इस दर्दनाक हमले के कुछ दृश्य हैं. पाठक अपने विवेक से काम लें, ये दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.
आतिशबाजी देखकर लौट रहे लोगों की भीड़ में वो मासूम भी थे, जिनकी जिंदगी तो अभी शुरू हुई थी.
यह फ्रांस पर तीसरा बड़ा आतंकी हमला है. इस हमले ने पिछले साल हुए भयावह आतंकी हमले की यादें ताजा कर दी, जिसमें पेरिस में हुई गोलीबारी में 130 लोग मारे गए थे.
इससे पहले आतंकियों ने फ्रांस की पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ के दफ्तर में जाकर चुन-चुनकर लोगों को गोलियों से भून दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)