Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019व्हाइट हाउस के इवेंट से बड़े पैमाने पर फैला कोरोना: डॉ फाउची

व्हाइट हाउस के इवेंट से बड़े पैमाने पर फैला कोरोना: डॉ फाउची

व्हॉइट हॉउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य डॉ एंथनी फाउची ने शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर डॉ एंथनी फाउची
i
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर डॉ एंथनी फाउची
(फाइल फोटो)

advertisement

व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य डॉ एंथनी फाउची ने शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि व्हॉइट हाउस ने एक ऐसा कार्यक्रम किया, जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. फाउची के मुताबिक कार्यक्रम में लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे और यह "सुपर स्प्रेडर" साबित हुआ.

यहां फाउची 26 सितंबर को हुई व्हाइट हाउस रोज गार्डन सेरेमनी की बात कर रहे थे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के लिए एमी कोनी बैरेट के नॉमिनेशन की घोषणा की थी.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ फाउची ने कहा, "हमने व्हाइट हाउस में एक सुपर स्प्रेडर इवेंट करवाया. यह एक ऐसी स्थिति थी, जिसमें लोगों ने मास्क नहीं पहने हुए थे. आंकड़ा खुद इसकी गवाही देता है."

बता दें हाल में व्हाइट हाउस से बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इनमें सीनियर एडवाइजर स्टीफन मिलर, प्रेस सेक्रेटरी केलीघ मैकएनी, असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी केरोलिना लीविट और चाड गिलमार्टन के साथ-साथ ट्रंप के सलाहकार होप हिक्स और निकोलस लूना भी शामिल हैं.

ट्रंप के जिन नजदीकी लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें ट्रंप कैंपेन के मैनेजर बिल स्टीफन, ट्रंप के पूर्व सलाहकार केलेयन कॉन्वे, रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन चेयरवीमेन रोना मैकडेनियल, न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी और सीनेटर थॉम टिलिस और माइक ली शामिल हैं.

बता दें पिछले हफ्ते ही डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

पढ़ें ये भी: परेशान दिलों के लिए राजकुमार राव के दिल की बात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Oct 2020,01:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT