advertisement
व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य डॉ एंथनी फाउची ने शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि व्हॉइट हाउस ने एक ऐसा कार्यक्रम किया, जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. फाउची के मुताबिक कार्यक्रम में लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे और यह "सुपर स्प्रेडर" साबित हुआ.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ फाउची ने कहा, "हमने व्हाइट हाउस में एक सुपर स्प्रेडर इवेंट करवाया. यह एक ऐसी स्थिति थी, जिसमें लोगों ने मास्क नहीं पहने हुए थे. आंकड़ा खुद इसकी गवाही देता है."
बता दें हाल में व्हाइट हाउस से बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इनमें सीनियर एडवाइजर स्टीफन मिलर, प्रेस सेक्रेटरी केलीघ मैकएनी, असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी केरोलिना लीविट और चाड गिलमार्टन के साथ-साथ ट्रंप के सलाहकार होप हिक्स और निकोलस लूना भी शामिल हैं.
बता दें पिछले हफ्ते ही डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)