Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुबई के 'शाही' तलाक की कीमत 5500 करोड़,PM शेख मोहम्मद पत्नी को देंगे अरबों रुपये

दुबई के 'शाही' तलाक की कीमत 5500 करोड़,PM शेख मोहम्मद पत्नी को देंगे अरबों रुपये

शेख मोहम्मद अपनी पूर्व पत्नी के साथ बच्चों को भी करेंगे भुगतान

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दुबई के शासक को पूर्व पत्नी के साथ तलाक सम्झौते के लिए देना होगा 730 मिलियन डॉलर&nbsp;</p></div>
i

दुबई के शासक को पूर्व पत्नी के साथ तलाक सम्झौते के लिए देना होगा 730 मिलियन डॉलर 

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

एक ब्रिटिश कोर्ट ने दुबई (Dubai) के शासक को उनकी पूर्व पत्नी और बच्चों को 730 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का फैसला सुनाया है. यह ब्रिटिश इतिहास में सबसे महंगे तलाक समझौते में से एक है.

हाईकोर्ट ने कहा कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को अपनी छठी पत्नी, राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन को 333.75 मिलियन डॉलर और अपने बच्चों के लिए 14 वर्षीय अल जलीला और 9 साल के जायद को 384.84 मिलियन डॉलर बैंक गारंटी के तहत देने होंगे.

रिपोट्स के मुताबिक बच्चों को मिलने वाली कुल धनराशि 384.84 मिलियन डॉलर से ज्यादा या कम हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे कितने वक्त तक अपने पिता के साथ संबंध में रहते हैं.

इस समझौते में 14.60 मिलियन डॉलर प्रति साल बच्चों के बालिग होने तक कवर सिक्योरिटी की धनराशि भी शामिल है.

कोर्ट के जज फिलिप मूर ने कहा कि फैमिली को कड़े सुरक्षा की जरूरत है, क्योंकि उनको शेख मोहम्मद से खतरा हो सकता है.

जॉर्डन के दिवंगत किंग हुसैन की बेटी हैं हया बिंत

2019 में 47 वर्षीय हया यूके चली गईं और उन्होंने ब्रिटिश कोर्ट्स के जरिए अपने दो बच्चों को कस्टडी की मांग की. राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन, जॉर्डन के दिवंगत किंग हुसैन की बेटी है. उन्होंने कहा कि वह अपने पति से डरी हुई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
72 वर्षीय शेख मोहम्मद युनाइटेड अरब एमीरेट्स के प्रेसीडेंट और प्रधान मंत्री हैं, जो गोडोल्फिन हॉर्स रेसिंग के फाउंडर भी हैं.

ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हया भी एक अच्छी घुड़सवार हैं और उन्होंने 2000 सिडनी ओलंपिक में जॉर्डन के लिए जंपिंग में भाग लिया था.

पिछले दिनों अक्टूबर में एक अन्य ब्रिटिश फैमिली कोर्ट के जज ने फैसला सुनाया कि शेख मोहम्मद ने अपनी कानूनी लड़ाई के दौरान राजकुमारी हया के फोन को हैक करने की कोशिश की थी.

जज Andrew McFarlane ने कहा कि शेख ने एनएसओ ग्रुप ऑफ इजराइल के द्वारा बनाए गए पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके राजकुमारी और उनके वकीलों के फोन हैक करने की कोशिश की थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख मोहम्मद ने किसी भी प्रकार की फोन हैकिंग से इनकार कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2021,09:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT