Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्रांस: राष्ट्रपति उम्मीदवार मेक्रॉन की अनोखी प्रेम- कहानी

फ्रांस: राष्ट्रपति उम्मीदवार मेक्रॉन की अनोखी प्रेम- कहानी

15 साल का एक लड़का और 39 साल की टीचर- एक दिलचस्प लव स्टोरी

आशुतोष सिंह
दुनिया
Updated:
राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार इमेनुअल मेक्रॉन और उनकी पत्नी ब्रिगिटे ट्रोग्न्यूक्स. (फोटो: AP)
i
राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार इमेनुअल मेक्रॉन और उनकी पत्नी ब्रिगिटे ट्रोग्न्यूक्स. (फोटो: AP)
null

advertisement

फ्रेंच मतलब क्लास, चाहे वो फ्रेंच किस हो, फ्रेंच वाइन हो या फिर फ्रेंच टोस्ट. और पेरिस की तो बात ही अलग है, आबो हवा ही ऐसी है कि दिल जवां रहता है और इश्क बेफिक्रे.

जाहिर है फ्रांस की राजनीति इससे कैसे अछूती रहती. नेपोलियन से लेकर सरकोजी तक, इश्क यहां नई उड़ान भरता गया और दुनिया को प्यार का पाठ पढ़ाता गया. इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ा है, जिनका इश्क बिंदास है, बोल्ड है और थोड़ा बचकाना भी. फ्रांस के अगले राष्ट्रपति के रेस में वो सबसे आगे चल रहे हैं.

इमैनुअल मेक्रॉन

(फोटो: Twitter/ @HelFouquet)

फिलहाल 40 की दहलीज पर कदम रखने वाले हैं लेकिन हैं बिल्कुल बेफिक्रे, स्कूल में लेखक बनने का शौक था, इतने जुनूनी की टीवी और दोस्तों को छोड़ किताबों से दोस्ती कर ली.

फ्रांस में पहले दौर का मतदान रविवार 23 अप्रैल को खत्म हो चुका है. फर्स्ट राउंड की वोटिंग में लोगों के सामने 11 कैंडिडेट थे. फ्रेंच मीडिया के मुताबिक को मेक्रॉन को 23.7% वोट मिले, जबकि मैरिन पेन को 21.7% वोट हासिल हुए. अब दोनों के बीच 7 मई को मुकाबला होगा और फिर से वोट डाले जाएंगे, जो जीता वो फ्रांस की सत्ता पर काबिज होगा. 39 साल के मेक्रॉन फ्रांस के सबसे यंग राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. एग्जिट पोल उन्हें फ्रांस का अगला संभावित राष्ट्रपति भी बता रहे हैं. ये बात और है कि सक्रिय राजनीति से उनका नाता सिर्फ 12 महीने पुराना है.

कुछ दिलचस्प बातें

(फोटो: Twitter/ @HelFouquet)

मेक्रॉन के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा था कि, मेक्रॉन के माता- पिता हमेशा इस बात पर जोर देते थे कि शुक्र है उन्होंने ब्रिगिटे के ऊपर एक नाबालिग को प्रताड़ित करने का आरोप या केस नहीं किया.

उनकी ऑटोबायोग्रफी लिखने वाली फ्रेंच पत्रकार कहती हैं कि,

पहली मुलाकात में ही मेक्रॉन ने कर दिया था इंप्रेस

मेक्रॉन जब स्कूल में थए और ब्रिगिटे उनकी टीचर थीं. (फोटो: Pinterest)

ब्रिगिटे ने एक फ्रेंच डॉक्यूमेंट्री में बताया है कि,

एक दिन मेक्रॉन मेरे पाए आए और कहा कि फाइनल ईयर के ड्रामा क्लास वालों के लिए वो मेरे साथ मिलकर एक प्ले लिखना चाहते हैं. मैंने सोचा कि उसकी उम्र अभी ड्रामा लिखने की नहीं है और वो जल्दी ही बोर हो जाएगा. लेकिन धीरे- धीरे हम लिखते गए और आखिर तक मैं इस लड़के के टैलेंट से मंत्रमुग्ध थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फ्रांस-3 की डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि कैसे ब्रिगिटे एक बड़ी स्पीच के लिए उन्हें तैयार करती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Apr 2017,08:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT