advertisement
इथिओपियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट 'बोइंग 737' के क्रैश होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि केन्या की राजधानी नैरोबी के नजदीक यह प्लेन क्रैश हुआ है. इस प्लेन में कुल 149 पैसेंजर और 8 क्रू मेंबर बताए जा रहे हैं. इथिओपियन पीएमओ की तरफ से इस दुर्घटना की पुष्टि की गई है.
इथिओपियन पीएम ऑफिस की तरफ से जारी बयान में विमान में सवार सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की गई है और घटना पर शोक जताया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि जिन्होंने अपने जानने वालों को खोया है उन सभी के प्रति गहरी संवेदना है.
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:44 पर यह प्लेन क्रैश हुआ था. फिलहाल सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एयरलाइन कंपनी की तरफ से यहां स्टाफ भेज दिया गया है. जो यहां किसी भी इमरजेंसी के हालात में हर संभव मदद करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)