Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक COO सेंडबर्ग जानती हैं उबर को ढर्रे पर कैसे लाया जाए?

फेसबुक COO सेंडबर्ग जानती हैं उबर को ढर्रे पर कैसे लाया जाए?

फेसबुक को सफलता तक पहुंचाने में शेरिल सेंडबर्ग का अहम योगदान

द क्विंट
दुनिया
Published:
फेसबुक की सीओओ शेरिल सेंडबर्ग
i
फेसबुक की सीओओ शेरिल सेंडबर्ग
(Facebook)

advertisement

उबर टेक्नोलॉजी को नये सीईओ की तलाश है. फेसबुक की सेकंड कमांड यानी सीओओ शेरिल सेंडबर्ग उबर की सीईओ पोस्ट के लिए पहली पसंद बताई जा रही हैं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंडबर्ग फेसबुक से अलग होने नहीं जा रही हैं. लेकिन उबर को सेंडबर्ग जैसे ही शख्स की तलाश है, जो ठीक उसी तरह उबर को संभाल सके जैसे उन्होंने फेसबुक को संभाला. उबर को ऐसे शख्स की तलाश है जो कंपनी को 'ब्रो कल्चर' से निकालकर दुनिया की सफल कंपनियों में से एक बना सके.

उबर सीईओ ट्रैविस कैलानिक के इस्तीफे से पहले सेंडबर्ग ने ब्लूमवर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उबर की समस्याओं के लिए कंपनी का कल्चर, जेंडर इनइक्विलिटी और कर्मचारियों का शोषण जिम्मेदार है. सेंडबर्ग ने कहा था कि उन्हें खुशी है कि कंपनी इस समस्या पर गौर कर रही है लेकिन उन्हें इस पर और ज्यादा गौर करने और एक्शन लेने की जरूरत है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उबर बोर्ड ने कंपनी में लाने के लिए सेंडबर्ग से संपर्क किया था.

सेंडबर्ग ने बीते नौ सालों में फेसबुक के सीओओ के तौर पर काम करते हुए कंपनी को 445 बिलियन डॉलर की कंपनी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके अलावा फेसबुक के एडवर्टाइजिंग बिजनेस को बढ़ाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसके अलावा उन्हें कंपनी का वर्किंग कल्चर बेहतर बनाने के लिए भी जाना जाता है. सेंडबर्ग ने अपनी बुक "ऑप्शन बी" में बताया है कि बिजनेस को बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को भी समझना पढ़ेगा. अगर कर्मचारी मेहनत करेंगे तो बिजनेस अपने आप बढ़ेगा. सेंडबर्ग ने ही कंपनी में कर्मचारियों के लिए फैमिली लीव लागू की थी.

लोग देखेंगे कि कर्मचारी अपनी कंपनी के प्रति कितने निष्ठावान हो सकते हैं अगर उन्हें इंसानों की तरह समझा जाए. - शेरिल सेंडबर्ग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले लंबे अरसे से सेंडबर्ग का नाम वाल्ट डिज्नी की सीईओ से लेकर केलिफोर्निया की सीनेटर तक के लिए सामने आया. लेकिन वह लगातार फेसबुक की तरक्की के लिए काम कर रही हैं.

स्पेशल एडवाइजर से डिज्नी के सीईओ तक का सफर करने वाले टॉम स्टैग्स भी उबर के सीईओ बनने की रेस में चल रहे हैं. खबर है कि कैलेनिक के पद छोड़ने से पहले ही स्टैग्स का इंटरव्यू भी हो चुका है. इसके अलावा कई दूसरे नाम भी उबर का अगला सीईओ बनने की लिस्ट में शामिल हैं. इनमें याहू के पूर्व सीईओ मैरिसा मेयर, सीवीएस फार्मेसी के प्रेसिडेंट हेलेना फॉल्क्स, ओथ के सीईओ टिम आर्म्सस्ट्रॉन्ग और टर्नर ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के सीईओ जॉन मार्टिन का नाम भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT