FIFA WC 2022: कतर में पहली बार स्टेडियम में बिकेगी शराब

Qatar 2022:कतर इस बार अपने स्टेडियमों में बीयर पीने की छूट देगा. देश स्टेडियम में शराब बंदी को लेकर ढील दे रहा हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुस्लिम देश में पहली बार बिकेगी शराब, स्टेडियमों में बिकेगी बीयर</p></div>
i

मुस्लिम देश में पहली बार बिकेगी शराब, स्टेडियमों में बिकेगी बीयर

(फोटो:क्विंट)

advertisement

फीफा वर्ल्ड कप साल 2022 के आखिरी महीनों में स्टार्ट होगा. फीफा विश्व कप इस बार मुस्लिम कंट्री कतर में होगा, जहां स्टेडियमों में अब तक शराब नहीं परोसी जाती थी. लेकिन अब कतर इस नीति में बदलाव के बारे में सोच रहा है. फीफा टूर्नामेंट कतर में लगभग 10 लाख विदेशी दर्शकों के आने की उम्मीद हैं.

दरअसल 2022 फीफा वर्ल्ड कप में कतर इस बार अपने स्टेडियमों में बीयर पीने की छूट देगा. देश स्टेडियम में शराब पर बंदी को लेकर ढील दे रहा है.

कतर के स्टेडियमों में बिकेगी शराब

एक रिपोर्ट के मुताबिक अब स्टेडियम में शराब बेची जाएगी. दर्शक खेल के पहले और बाद में स्टेडियम कंपाउंड में शराब-बीयर पी सकेंगे. लेकिन दर्शकों को केवल नॉन एल्कोहलिक बीयर को ही अपनी सीट्स पर ले जाने की इजाजत दी जाएगी. बता दें स्टेडियम में बडवाइजर की जीरो उपलब्ध रहेगी, जो नॉन-एल्कोहोलिक बीयर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच फीफा ने बयान दिया है कि वक्त आने पर हम पूरी योजना को जाहिर करेंगे. हम पीने वाले कंटेनर्स की डिजाइन को वैसा ही रखेगे, जिससे ब्रांड की ब्रॉडकास्ट लाखों लोग देख सकें. बता दें 1986 से फीफा का बडवाइजर के साथ स्टेडियम में लिकर सेल का कांट्रेक्ट है.

बता दें दोहा के बाहरी इलाकों में एक गोल्फ क्लब है जिसमे केवल 6 डॉलर में बीयर बिकने के लिए एक ड्रिंकिंग जोन बनाया गया है. जो ये किसी हाई एड डाउनटाउन होटलों में शराब से काफी सस्ता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jul 2022,01:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT