advertisement
रूस में चल रहे FIFA वर्ल्डकप के दौरान महिला रिपोर्टर से छेड़छाड़ का संगीन मामला सामने आया है. कोलंबिया की रिपोर्टर Julieth González Therán के साथ लाइव कवरेज के दौरान ही यौन उत्पीड़न किया गया. बाद में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया.
वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर लाइव है और खबर बता रही है. उसी दौरान एक शख्स आता है और उनको गलत तरीके से पकड़कर, गाल पर ‘किस’ करके भाग जाता है. इसके बावजूद रिपोर्टर अपना आपा नहीं खोती हैं और अपना काम पूरा करती हैं.
जर्मन ब्रॉडकास्टर डायचे वैले से बातचीत के दौरान पीड़ित रिपोर्टर कहती हैं, मैं दो घंटे से उस जगह पर ब्रॉडकास्ट की तैयारी कर रही थी लेकिन कोई दिक्कत नहीं थी. जब हम लाइव गए तो एक शख्स ने इसका फायदा उठाया और वहां से भाग गया.
Julieth González ने वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महिला पत्रकारों को सम्मान देने की जरूरत है. हमें इस तरह से ट्रीट नहीं किया जाना चाहिए. हम भी आपकी ही तरह प्रोफेशनल हैं और सम्मान का हक रखती हैं. मजे के चक्कर में आपको अपनी लिमिट पता होनी चाहिए.
जिस शख्स ने रिपोर्टर के साथ ऐसी हरकत की है उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)