advertisement
आप सड़कों पर अपने मूलभूत अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, और दुनिया के डेवलप्ड देश अपने नागरिकों को एक खुशहाल जिंदगी देने के बारे में सोच रहे हैं. दुनिया का सबसे 'खुश देश' फिनलैंड, हफ्ते में केवल चार दिन ऑफिस (4 Days Working) करने पर विचार कर रहा है. कारण? नागरिकों का वर्क लाइफ बैलेंस बेहतर हो, और वो खुश रहें... क्योंकि नागरिक खुश होंगे तो ही तो देश खुश होगा!
फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मरीन, जो दुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम भी हैं, ने हफ्ते में चार दिन और दिन में 6 घंटे काम का आइडिया प्रपोज किया है. अगर सब सहमत रहे, तो फिनलैंड 4 डेज वर्किंग लागू करने वाला पहला देश बन जाएगा.
4 डेज वर्किंग कर्मचारियों के लिए कितना बेहतर है, ये माइक्रोसॉफ्ट का एक्सपेरिमेंट भी बताता है. माइक्रोसॉफ्ट ने जापान में 4 डेज वर्किंग ट्राई किया और पाया कि इससे इंप्लॉइज का वर्क-लाइफ बैलेंस बेहतर हुआ, साथ ही प्रोडक्टिविटी भी बढ़ी. माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल अगस्त में 'वर्क लाइप च्वाइस चैलेंज 2019 समर' नाम से एक एक्सपेरिमेंट किया था. कंपनी ने इस एक्सपेरिमेंट में जापान में अपने ऑफिस शुक्रवार से बंद कर दिए. मीटिंग का समय कम कर दिया गया. इसका रिजल्ट ये पाया गया कि कर्मचारियों का वर्क-लाइफ बैलेंस तो अच्छा हुआ ही, उनकी प्रोडक्टिविटी भी अगस्त 2018 के मुकाबले 40 फीसदी बढ़ी.
द गार्जियन की खबर के मुताबिक, रिसर्चर्स ने ये पाया है कि कम घंटे काम करने से प्रोडक्टिविटी में इजाफा देखने को मिला है. ब्रिटेन में एलेक्ट्रा लाइटिंग, थिंक प्रोडक्टिव और पोर्टकलीस लीगल्स 4 डेज वर्किंग को अपनाते हैं. स्वीडन के गोथनबर्ग में जब कुछ नर्स के लिए दिन में 6 घंटे काम को लागू किया गया, तो पाया गया कि वो पहले से खुश और स्वस्थ्य थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)