Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर अंधाधुंध गोलीबारी- 4 मरे, दस घायल

अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर अंधाधुंध गोलीबारी- 4 मरे, दस घायल

अमेरिकी नौसेना बेस पर एक सप्ताह में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
फायरिंग में घायलों के लिए स्ट्रेचर ले जाते नौसेना बेस के राहतकर्मी 
i
फायरिंग में घायलों के लिए स्ट्रेचर ले जाते नौसेना बेस के राहतकर्मी 
(फोटो : AP)

advertisement

अमेरिकी शहर फ्लोरिडा के पेन्सोकोला नौसना एयर स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. घटना शुक्रवार सुबह की है. एस्केंबिया काउंटिंग के शेरिफ दफ्तर के मुताबिक दो डिप्टी ने फायरिंग करने वाले को मार गिराया. सुबह एक शूटर की ओर से गोली चलाने की खबरों के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मार गिराया गया.

शूटर को मार गिराया

शूटर की गोली से लगभग चार लोगों की मौत हो गई है और दस लोग घायल हो गए हैं. घायलों में शूटर को मार गिराने वाले दो डिप्टी भी शामिल हैं. एक डिप्टी की बांह में गोली लगी है. जबकि एक की घुटने में गोली लगी है. खबरों के मुताबिक शूटर इस नौसेना बेस के एक क्लास-रूम में छिपा हुआ था. मरने वालों के नाम का पता नहीं चला है. शूटर के नाम का भी पता नहीं चल सका है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि शूटर सुबह सात बजे सक्रिय था. बेस के गेट बंद थे. बेस भी पूरी तरह बंद था. अधिकारियों ने कहा कि नौसेना बेस में सुरक्षा बहाल कर दी गई है. लेकिन यह अगली सूचना तक बंद रहेगा.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बेस में गोलीबारी की सूचना दी गई है. उप राष्ट्रपति माइक पेन्स ने भी गोलीबारी की घटना की जानकारी ली है. नेवी एयर स्टेशन में 16 हजार सैनिक और 7400 सिविलयन रहते हैं

यह अमेरिकी नेवी का ऐतिहासिक बेस है. यह दक्षिण पश्चिम वाटरफ्रंट से सटा हुआ है और काफी बड़ा है. यह आसपास के इलाके की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस सप्ताह में दूसरा बड़ा हमला

इस सप्ताह अमेरिकी नौसेना अड्डे पर यह दूसरा हमला है. पर्ल हार्बर (हवाई) में ठहरे एक पनडुब्बी के नाविक ने बुधवार को तीन कर्मचारियों पर गोली चलाई थी. इसमें दो की मौत हो गई थी. बाद में इस नाविक ने खुद को भी गोली मार ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Dec 2019,10:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT