advertisement
अमेरिका में पहली COVID-19 वैक्सीन दे दी गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 दिसंबर को ट्वीट कर बताया कि देश ने पहली कोरोना वैक्सीन दी है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, न्यू यॉर्क की एक नर्स को अमेरिका की पहली COVID-19 वैक्सीन दी गई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, "पहली वैक्सीन दी गई. बधाई हो USA! बधाई हो दुनिया!"
वैक्सीन दिए जाने की खबर अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के 11 दिसंबर को Pfizer-BioNTech कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने के बाद आई है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए अमेरिका में किसी कोरोना वैक्सीन को दिया गया इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन था.
इस मंजूरी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर कहा था कि अमेरिका Pfizer-BioNTech वैक्सीन '24 घंटे से भी कम समय' में देने लग जाएगा और ये 'सभी अमेरिकी लोगों के लिए मुफ्त होगी.'
द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरल अधिकारियों ने बताया कि FDA के मंजूरी देने के 24 घंटों के अंदर वैक्सीन के 6.4 मिलियन डोज के शिपमेंट वेयरहाउस से जरूरी जगहों पर भेजे जाएंगे. इसमें से वैक्सीन की आधी खुराक को अगले डोज के लिए रखा जाएगा, जिसे पहले डोज के 21 दिनों बाद दिया जाना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)