advertisement
भारतीय मूल के डॉक्टर लियो वराडकर आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले है. वो आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को हराकर 60 फीसदी वोट हासिल किए हैं. इसी के साथ उनको सत्ताधारी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी फाइन गेल का नेता चुन लिया गया है. इतना ही नहीं 38 साल के वराडकर आयरलैंड के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री भी होंगे.
वो इस महीने के अंत तक आधिकारिक तौर पर ताओसीच का पदभार संभालेंगे. आयरलैंड में प्रधानमंत्री के पद को ताओसीच कहा जाता है.
वराडकर की जीत से भारत में उनके परिवार ने भी जश्न मनाया. मुंबई में उनकी बहन (कज़न) और जानी-मानी डांसर शुभदा वराडकर ने कहा,
वराडकर के पिता अशोक मुंबई से आए एक डॉक्टर थे, जिन्होंने मरियम नाम की नर्स से शादी की थी. इन दोनों की मुलाकात 1970 में इंग्लैंड में हुई थी. दोनों ने वहां शादी की लेकिन बाद में आयरलैंड आ गए और अपने परिवार का पालन पोषण डबलिन में किया, जहां वराडकर का जन्म हुआ.
वराडकर का परिवार आज भी मुंबई आता है और कभी-कभी वराडकर भी आ जाते हैं. लियो जब खेलमंत्री थे, तब वह आयरलैंड की क्रिकेट टीम के साथ मुंबई आए थे.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)