Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी करेंगे पाकिस्तान का दौरा

तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी करेंगे पाकिस्तान का दौरा

दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के लिए तालिबानी विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमीर खान मुत्ताकी</p></div>
i

अमीर खान मुत्ताकी

(Photo:Twitter)

advertisement

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) द्वारा नियुक्त विदेश मंत्री दोनों देशों (अफगानिस्तान और पाकिस्तान) के बीच संबंधों को फिर से स्थापित करने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे.

तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्री अमीर खान मुत्ताकी को काबुल की यात्रा के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया था. अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सरकार की बागडोर संभालने के बाद किसी मंत्री की यह पहली यात्रा है.

मुत्ताकी तालिबान के एक वरिष्ठ नेता हैं, जो पिछले साल दोहा वार्ता का भी हिस्सा थे, जहां पर अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर चर्चा हुई थी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक घटनाक्रम से परिचित लोगों ने बताया कि मुत्ताकी की यात्रा पाकिस्तान द्वारा काबुल प्रशासन के साथ चल रही व्यस्तताओं का हिस्सा है.

हालांकि, पाकिस्तान ने स्पष्ट किया कि इस यात्रा को अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार की औपचारिक मान्यता के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

मुत्ताकी की यात्रा की खबर एक हफ्ते बाद आई है, जब पाकिस्तान ने तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा नियुक्त राजनयिकों को पाकिस्तान में अफगान दूतावास का चार्ज लेने की अनुमति दी थी. हालांकि इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार अफगानिस्तान में तालिबानी वाली सरकार को मान्यता नहीं दी है, लेकिन वह राष्ट्र के साथ राजनयिक संपर्क बनाए हुई है.

तालिबान सरकार द्वारा सरदार मुहम्मद शोकैब को इस्लामाबाद में चार्ज डी'एफेयर के रूप में नियुक्त किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तालिबान के प्रति PAK का झुकाव

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान, तालिबान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच बातचीत को लेकर लगातार मुखर रहा है. कई अवसरों और वैश्विक मंचों पर, पाकिस्तान ने विश्व नेताओं से अफगानिस्तान के साथ संबंध बनाए रखने का अनुरोध किया.

हाल ही में पाकिस्तान की ओर से यह भी कहा गया कि तालिबान एक समावेशी सरकार की अनुमति नहीं देगा, महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेगा और इस क्षेत्र में अफगानिस्तान को आतंकवाद के लिए पनाह की जगह नहीं बनने देगा.

NSA मीटिंग में भाग नहीं लेगा पाकिस्तान

10 नवंबर को दिल्ली में अफगानिस्तान मुद्दे पर नेशनल सेक्योरिटी एडवाइजर की मीटिंग होने जा रही है, जिसकी अध्यक्षता भारत करेगा.

भारत ने इस मीटिंग में शामिल होने के लिए रूस, ईरान, चीन, पाकिस्तान, तजाकिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों को आमंत्रित किया था. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए भारत द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है.

बता दें कि पाकिस्तान के अलावा, चीन की ओर से भी अभी तक इस मीटिंग में शामिल होने के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT