advertisement
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख हामिद गुल के बेटे अब्दुल्ला गुल ने कहा है कि वो तालिबान (Taliban) की मदद से अफगानिस्तान (Afghanistan) की सरकार को तबाह कर देगा ताकि वह पाकिस्तान से बराबरी ना कर सके. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली है.
अब्दुल्ला गुल ने दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन में एक सभा को बताया कि उनके पिता ने अफगानिस्तान से रूसियों को खदेड़ दिया और मुजाहिदीन की मदद से उन्होंने मोहम्मद नजीबुल्लाह की सरकार को उखाड़ फेंका.
अब्दुल्ला गुल ने आगे कहा कि एक युवा व्यक्ति के रूप में वो अपने पिता द्वारा निर्देशित हक्कानी नेटवर्क के सदस्य बन गए, और इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अफगान नेशनल आर्मी के खिलाफ कई लड़ाइयों में भाग लिया.
उन्होंने दावा किया कि तालिबान पूरी तरह से उनकी बात मानते हैं और उन्होंने उन्हें अफगानिस्तान के आर्थिक बुनियादी ढांचे, सरकारी सुविधाओं और गणतंत्र को नष्ट करने का काम सौंपा है.
तालिबान और अफगानिस्तान सरकार ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)