Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अश्वेत फ्लॉयड की मौत,पूर्व पुलिस अफसर पर आरोप,पूरे US में प्रदर्शन

अश्वेत फ्लॉयड की मौत,पूर्व पुलिस अफसर पर आरोप,पूरे US में प्रदर्शन

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से मिनेसोटा राज्य समेत पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से मिनेसोटा राज्य समेत पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं
i
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से मिनेसोटा राज्य समेत पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं
(फोटो: AP)

advertisement

अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने के नीचे करीब 10 मिनट तक दबाने वाले पूर्व मिनीपोलिस पुलिस अफसर डेरेक चाउविन को 29 मई को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में फ्लॉयड की मौत की वजह से चाउविन पर हत्या का आरोप लगाया गया है. इस घटना के बाद मिनीपोलिस और मिनेसोटा राज्य ही नहीं, पूरे अमेरिका में प्रदर्शन चल रहे हैं. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें जॉर्ज फ्लॉयड कह रहे हैं - मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं (I can’t breathe).

फ्लॉयड के आखिरी शब्द “I can’t breathe” इन प्रदर्शनों का नारा बन गया है. 

कैसे हुई थी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत?

मिनेसोटा राज्य के मिनीपोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड को 25 मई को पुलिस ने एक दुकान पर $20 के नकली नोट देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि फ्लॉयड गिरफ्तारी में बाधा डाल रहे थे और पुलिस की कार में बैठने से इंकार कर रहे थे. पुलिस ने फ्लॉयड पर 'जानबूझकर गिर जाने' का भी आरोप लगाया है.

एक श्वेत पुलिस अफसर ने फ्लॉयड की गर्दन पर अपना घुटना रख दिया था. वायरल वीडियो में दिखता है कि फ्लॉयड को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वो कह रहे थे- मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं (I can’t breathe). फ्लॉयड के बेहोश होने के बाद भी पुलिस अफसर उनकी गर्दन पर घुटना रखा रहा. उसके बाद एक एम्बुलेंस में फ्लॉयड को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूरे अमेरिका में प्रदर्शन

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से मिनेसोटा राज्य समेत पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस अफसर डेरेक चाउविन की गिरफ्तारी के बाद भी प्रदर्शन कम नहीं हुए हैं. अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिशिगन के डेट्रॉइट में 30 मई को 19 साल के शख्स की मौत हो गई. फ्लॉयड की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक SUV से गोली चलने पर ये घटना हुई है.

न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिनीपोलिस में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस डिपार्टमेंट के पांचवे प्रिसिंक्ट का घेराव किया. वहीं बीबीसी की एक खबर के मुताबिक 29 मई को सैंकड़ों लोगों ने व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन किया.  

डेरेक चाउविन की पत्नी ने तलाक मांगा

NBC की एक रिपोर्ट कहती है कि डेरेक चाउविन की पत्नी केली ने 10 साल की शादी के बाद तलाक के लिए याचिका दायर की है. केली के वकील ने अपने बयान में कहा कि वो फ्लॉयड की मौत से दुखी हैं और घटना की वजह से तलाक ले रही हैं.

नस्लवाद का सामना करें: जो बाइडेन

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने फ्लॉयड की मौत पर दुख जताते हुए पूरे देश से नस्लवादी अन्याय का सामना करने को कहा. बाइडेन ने कहा, "ये समय है कि हम परेशान करने वाले सच का सामना करें."

हम एक देश हैं जिसका घाव अभी भी खुला है. और हम में से कोई भी मुंह नहीं मोड़ सकता. कोई चुप नहीं रह सकता. कोई भी और ज्यादा “I can’t breathe” शब्द नहीं सुन सकता.  
जो बाइडेन

CNN रिपोर्टर की गिरफ्तारी

29 मई को मिनीपोलिस में प्रदर्शन को कवर कर रहे CNN के एक रिपोर्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी तब हुई, जब रिपोर्टर चैनल पर लाइव था. कैमरामैन और प्रोड्यूसर को भी हिरासत में लिया गया था. हालांकि बाद में सभी को बिना किसी आरोप के छोड़ दिया गया.

मिनेसोटा राज्य के गवर्नर टिम वाल्ज ने इस घटना के लिए माफी मांगी.

SF और LA में कर्फ्यू, देशभर में 1700 से ज्यादा गिरफ्तारियां

एसोसिएट प्रेस के मुताबिक अमरीका के मिनेपॉलिस शहर से शुरू हुआ प्रदर्शन अब अमेरिका के कुल 17 शहरों में फैल चुका है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कारों में आग लगा दी और दोनों पक्षों से लोगों के घायल होने की खबरें आती रही.

हालात को देखते हुए न्यूयॉर्क, टुल्सा, लॉस एंजिलिस और सान-फ्रांसिस्को में कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कारों में आग लगा दी और दोनों पक्षों से लोगों के घायल होने की खबरें आती रही.

इस मामले में अब तक 1700 से बई जयाद लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 May 2020,11:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT