advertisement
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अर्धसैनिक बलों ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर से गिरफ्तारे कर लिया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इमरान खान की गिरफ्तार की वीडियो पोस्ट किया गया और लिखा गया कि "रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया है, ये दृश्य हैं. पाकिस्तान के बहादुर लोगों को बाहर आना चाहिए और अपने देश की रक्षा करनी चाहिए."
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान के गिरफ्तार के कुछ ही मिनट बाद लंदन के पीटीआई अध्यक्ष ने पाकिस्तान उच्चायोग में "तत्काल विरोध" का आह्वान किया है.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अर्धसैनिक बलों ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के आधिकारिक प्रवक्ता फवाद चौधरी के मुताबिक, उन्हें "अदालत परिसर से अगवा किया गया है. सैकड़ों वकीलों और आम लोगों को प्रताड़ित किया गया है.”
वहीं, इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (IG) अकबर नासिर खान के हवाले से एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि खान को उस मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बहरिया टाउन ने पीटीआई अध्यक्ष के स्वामित्व वाले अल-कादिर ट्रस्ट को 530 मिलियन रुपये की जमीन आवंटित की थी, जबकि अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इसका स्वामित्व पीटीआई के अध्यक्ष और उनकी पत्नी के पास है.
पुलिस के मुताबिक, इस्लामाबाद में स्थिति सामान्य है और शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस्लामाबाद पुलिस के एक ट्वीट में कहा गया है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)