advertisement
फ्रांस की राजधानी पेरिस में बैटाकलां कंसर्ट हॉल और स्पोर्टस स्टेडियम समेत छह इलाकों पर आतंकी हमले में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
शुक्रवार को पेरिस में हुए सीरियल धमाकों और गोलीबारी को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने देश पर अब तक का सबसे खतरनाक आतंकी हमला बताया है.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पेरिस में हुए आतंकी हमलों को इस्लामिक स्टेट द्वारा फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा करार दिया है. उन्होंने कहा कि हमलों की योजना फ्रांस के बाहर बनाई गई थी लेकिन फ्रांस में मौजूद कुछ तत्वों ने भी आतंकियों की मदद की.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद पेरिस के स्टेडियम में हमले के वक्त मौजूद थे. धमाके के तुरंत बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला.
पेरिस में हमलों पर उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी:
लंदन में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के सपोर्ट में ट्वीट किया है.
अमरीका के राष्टपति बराक ओबामा ने इस आतंकी हमले की निंदी की है. उन्होंने कहा कि ये “निर्दोष लोगो को आतंकित करने” की कोशिश है. ओबामा ने ये भी कहा कि अमरीका फ्रांस के साथ मिलकर इन हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकियों से लड़ेगा.
आतंकी हमले के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है. फ्रांस की सभी सीमाएं सील कर दी गईं है. राजधानी पेरिस में सेना बुला ली गई है और 7,000 जवानों को तैनात किया जा रहा है. पेरिस के सभी स्कूल, ऑफिस और मार्केट बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति ने तुर्की में होने वाले जी20 बैठक में भी शामिल न होने का फैसला किया है.
पेरिस की पुलिस ने शहर के सभी स्कूल, दफ्तर, बाजार बंद रखने के आदेश दिए है. शहर में होने वाले सभी इवेंट और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. शहर के सभी टाउन हॉल्स में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पेरिस में रेडियो स्टेशन 107.1 एफएम के जरिए जरूरी सूचनाएं लोगों तक पहुंचाई जा रही है. पर्यटकों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया गया है: 0033 (0) 145558000.
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, फ्रांस की पुलिस का मानना है कि पेरिस में हुए आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार आठ आतंकियों को मार गिराया गया है.
फ्रांस में हुए इस हमले के लिए जिम्मेदार आठ आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका से इनकार नहीं किया गया है. आठवें आतंकी को कंसर्ट हॉल के पास मार गिराया गया.
अभी तक किसी संगठन ने आधिकारिक रूप से इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ट्विटर पर इस्लामिक स्टेट के समर्थकों ने इस हमले की तारीफ करते हुए इसे इस्लामिक स्टेट के खिलाफ फ्रांस की गतिविधियों की प्रतिक्रिया बताया.
कंसर्ट हॉल में मौजूद लोगों ने हमलावरों को ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाते हुए सुना.
पेरिस के बैटाकला थिएटर पर जब गोलीबारी शुरू हुई तब वहां कैलिफोर्निया के एक रॉक ग्रुप ‘ईगल्स ऑफ डेथ मेटल्स’ का कंसर्ट चल रहा था.
इसके थोड़ी ही देर बाद पेरिस के 10 एरोंडिसमेंट इलाके के एक रेस्त्रा पर भी गोलीबारी की गई.
उत्तरी पेरिस के स्टैड डी फ्रांस स्टेडियम, जहां फ्रांस और जर्मनी के बीच एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला जा रहा था, के बाहर दो बम धमाके हुए. इसके कुछ ही देर बाद पेरिस की पुलिस ने स्टेडियम के पास के एक बार पर भी बम धमाके की पुष्टि की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)