Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्रांस में 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड 1 लाख से ज्यादा नए मामले

फ्रांस में 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड 1 लाख से ज्यादा नए मामले

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 52,712,462 लोगों को कम से कम एक वैक्सीन की खुराक मिली है.

आईएएनएस
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>फ्रांस में कोरोना के रिकार्ड 1 लाख से अधिक नए मामले</p></div>
i

फ्रांस में कोरोना के रिकार्ड 1 लाख से अधिक नए मामले

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

फ्रांस (France में बीते 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 104,611 नए मामले दर्ज किए हैं, जो देश में महामारी के प्रकोप के बाद से उच्चतम दैनिक रिकॉर्ड है, इससे कुल आंकड़ा बढ़कर 9,088,371 हो गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फ्रेंच पब्लिक हेल्थ एजेंसी के हवाले से बताया कि कुल 16,162 कोविड -19 मरीज वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से 3,282 ICU में हैं.

एजेंसी ने कहा कि अतिरिक्त 84 कोविड -19 मौतों के साथ, राष्ट्रीय मृत्यु का आंकड़ा 122,546 तक पहुंच गया है.

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 52,712,462 लोगों को कम से कम एक वैक्सीन की खुराक मिली है, जो पूरी आबादी का लगभग 78.2 प्रतिशत है.

गुरुवार को फ्रांसीसी वैज्ञानिक परिषद ने फ्रांस सरकार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से प्रसार पर सलाह दी.

एक महामारी विज्ञानी और वैज्ञानिक परिषद के सदस्य अरनॉड फोंटेनेट ने कहा कि इसकी प्रगति बेहद तेज है, खासकर 20-29 साल के लोगों में. जनवरी में मामले और बढ़ने की उम्मीद है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सोमवार को स्वास्थ्य रक्षा परिषद की बैठक करेंगे. वर्तमान स्वास्थ्य पास को टीकाकरण पास में बदलने के लिए मंत्रिपरिषद की एक तत्काल बैठक में एक मसौदा विधेयक को अपनाने की उम्मीद है. नया पास प्राप्त करने के लिए, फ्रांसीसी नागरिकों को टीका लगवाना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT