Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मसूद अजहर पर फ्रांस की बड़ी कार्रवाई, MEA ने फैसले का किया स्वागत

मसूद अजहर पर फ्रांस की बड़ी कार्रवाई, MEA ने फैसले का किया स्वागत

फ्रांस सरकार ने लिया देश में आतंकी मसूद अजहर की सभी संपत्तियां जब्त करने का फैसला

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर
i
जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर
(फोटोः Reuters)

advertisement

भारत के विदेश मंत्रालय ने आतंकी सरगना मसूद अजहर पर फ्रांस सरकार की कार्रवाई का स्वागत किया है. फ्रांस की सरकार ने आतंकी सरगना और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर की अपने यहां स्थित सभी संपत्तियों को फ्रीज करने का फैसला लिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, फ्रांस की सरकार ने शुक्रवार को ये फैसला लिया है.

फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर एक संयुक्त बयान में कहा है कि फ्रांस मसूद अजहर को यूरोपीय संघ की उस लिस्ट में शामिल कराने पर चर्चा करेगा, जिनके आतंकवाद में शामिल होने की आशंका है.

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया के कई देशों का दबाव है. इन आतंकी संगठनों में जैश-ए-मोहम्मद भी शामिल है. जैश ने कश्मीर में 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कराने में चौथी बार रोड़ा बना चीन

आतंकी मसूद अजहर को यूएन से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कराने में चीन चौथी बार बाधा बना है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के चार स्थायी सदस्यों अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने की राह में भारत का समर्थन किया था.

लेकिन चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर एक बार फिर मसूद अजहर को बचा लिया. मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने की राह में चौथी बार चीन के अड़ंगे से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्यों में जबरदस्त नाराजगी है.

चीन को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर इस मामले में उसका रुख ऐसा ही रहा तो सुरक्षा परिषद मसूद के खिलाफ दूसरे कदम उठाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Mar 2019,01:50 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT