सीरिया में जमकर गरज रहे हैं फ्रांस के फाइटर जेट्स

अमरीका के साथ मिलकर फ्रांस ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सीरिया में तेज की जंग.

द क्विंट
दुनिया
Published:
राक्का पर हमले से पहले हैंगर में फ्रांस का मिराज 2000 फाइटर जेट. (फोटो: AP)
i
राक्का पर हमले से पहले हैंगर में फ्रांस का मिराज 2000 फाइटर जेट. (फोटो: AP)
null

advertisement

फ्रांस के फाइटर जेट्स ने उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के गढ़ राक्का में ताजा हमले किए जिसमें एक कमांड सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र नष्ट हो गया है. ये जानकारी फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने दी है.

रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में जिहादी समूह के लिए एक अन्य नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि, “फ्रांसीसी सेना ने 24 घंटों में दूसरी बार सीरिया के राक्का में ‘दाएश’ के खिलाफ हवाई हमले किए.”

राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पेरिस में शुक्रवार को हुए आतंकी हमलों के बाद ‘‘बिना कोई नरमी बरते’’ आईएस पर हमले करने की बात कही थी.

फ्रांस की रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 10 रफेल और मिराज 2000 लडाकू विमानों ने भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह छह बजे 16 बम गिराए.

जॉर्डन के एक कमांड सेंटर से उड़ान के लिए तैयार की जा रही एक फ्रांसीसी फाइटर जेट. (फोटो: AP) 
राक्का में हमले दो टार्गेट तबाह कर दिए हैं. इन हमलों को अमरीका के साथ मिलकर अंजाम दिया गया. हमारा लक्ष्य उन जगहों को निशाना बनाना था जिन्हें फ्रांस ने पहले अपने टोही अभियानों के दौरान चिन्हित किया था.
<b>रक्षा मंत्रालय, फ्रांस</b>

फ्रांस ने इस साल सितंबर के बाद से सीरिया में आईएस के खिलाफ कई हवाई हमले किए हैं, लेकिन पेरिस हमलों के बाद उसने हमले और तेज कर दिए हैं. इससे पहले रविवार को भी राक्का में कथित जिहादी बहुल इलाकों पर 10 फाइटर जेट्स ने 20 बम गिराए थे.

अमरीका और फ्रांस ने इस्लामिक स्टेट के बारे में जुटाई गई खुफिया जानकारियों को एक-दूसरे के साथ बांटने का भी फैसला किया है.

अमरीका से नई खुफिया जानकारियां मिलने के बाद फ्रांस विमान वाहक पोत ‘चार्ल्स डे गॉल’ को तैनात करके सीरिया में जिहादियों के खिलाफ अपने अभियानों को और तेज करने वाला है.

विमान वाहक की तैनाती से फ्रांस की हमला करने की क्षमता तिगुनी हो जाएगी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट सहित)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT