Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्रांस ने आईएस पर हमले तेज किए, पेरिस हमले के संदिग्ध की फोटो जारी

फ्रांस ने आईएस पर हमले तेज किए, पेरिस हमले के संदिग्ध की फोटो जारी

इराकी खुफिया एजेंसियों ने किया था आईएस के हमले के बारे में आगाह.

एपी
दुनिया
Updated:
फ्रांसीसी पुलिस ने पेरिस
हमलों की जांच में एक 26 वर्षीय संदिग्ध अब्देसलाम सालाह की तस्वीर जारी की है. (फोटो:
एपी)
i
फ्रांसीसी पुलिस ने पेरिस हमलों की जांच में एक 26 वर्षीय संदिग्ध अब्देसलाम सालाह की तस्वीर जारी की है. (फोटो: एपी)
null

advertisement

फ्रांस रविवार की रात को सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह की कार्यकारी राजधानी पर “बड़े पैमाने पर” हवाई हमलों की शुरुआत की. हमलों में राक्का शहर के एक जेहादी प्रशिक्षण शिविर और हथियार गृह को नष्ट करने का प्रयास किया गया जहां इराकी खुफिया अधिकारियों के अनुसार पेरिस हमलों की योजना बनाई थी.

फ्रांस के रक्षा मंत्रालय के एक बयान में बताया गया कि 10 लड़ाकू विमानों सहित बारह विमानों ने कुल 20 बम गिराए. यह फ्रांस द्वारा सितंबर में आईएसआईएस के खिलाफ अपने बमबारी अभियान के आगे बढ़ाये जाने के बाद का सबसे बड़ा हवाई हमला था.

अधिकारियों ने संदिग्धों में से एक की तस्वीर जारी कर दी है. तस्वीर 26 वर्षीय सालाह अब्देसलाम की है. राष्ट्रीय पुलिस के ट्विटर अकाउंट से जारी नोटिस में कहा गया कि सालाह अब्देसलाम को देखे जाने पर उसे खतरनाक माना जाए और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी जाए.

फ्रांसीसी पुलिस ने जारी की 26 वर्षीय संदिग्ध अब्देसलाम सालाह की तस्वीर. (फोटो: एपी) 

नोटिस के अनुसार:

गवाहों के लिए संदेश - पुलिस को एक संदिग्ध की तलाश है: सालाह अब्देसलाम, जन्म-15 सितंबर 1989, ब्रुसेल्स, बेल्जियम. खतरनाक व्यक्ति, आप स्वयं हस्तक्षेप न करें.

साजिश के बारे में बगदाद में पहले ही कुछ सुराग मिले थे. वरिष्ठ इराकी अधिकारियों ने कि एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि फ्रांस और अन्य देशों को आने वाले हमले को ले कर गुरुवार को आगाह कर दिया गया था.

एक इराकी खुफिया संदेश में चेतावनी दी गई थी कि इस्लामिक स्टेट समूह के नेता अबू बक्र अल बगदादी ने अपने अनुयायियों को इराक और सीरिया में उनके खिलाफ लड़ने वाले गठबंधन देशों में तुरंत बंदूक और बम हमले शुरू कर लोगों को बंधक बनाने का आदेश दिया था.

एक वरिष्ठ फ्रांसीसी सुरक्षा अधिकारी ने एपी को बताया कि फ्रांसीसी खुफिया एजेंसी को ऐसी चेतावनियां “हर समय” और “हर दिन” मिलती हैं.

हालांकि, इराकी खुफिया अधिकारियों ने एपी को बताया कि उन्होंने हमले के बारे में फ्रांस को पूरा विवरण दिया था कि हमलावरों इस कार्रवाई के लिए इस्लामिक स्टेट समूह की कार्यकारी राजधानी राक्का से प्रशिक्षण दे कर फ्रांस भेजा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अधिकारियों ने बताया कि फ्रांस में मौजूद एक स्लीपर सेल ने प्रशिक्षण के बाद हमलावरों से मुलाकात की और योजना पर अमल करने में उनकी मदद क. अभियान में कुल 24 लोग शामिल थे, 19 हमलावर और पांच अन्य जिन्होंने योजना में मदद की.

इन विवरणों में से किसी की भी फ्रांस या अन्य पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है.

पेरिस में तीन दिनों आधिकारिक शोक घोषित किया गया है. हजारों की संख्या में फ्रांसीसी सैनिकों को तैनात किया गया है. पृथ्वी पर सबसे अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाले शहर पेरिस में सभी पर्यटक स्थलों को फिलहाल बंद रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2015,08:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT