फ्रांस: भारत को राफेल बिक्री की जांच जज को सौंपी गई

इंवेस्टिगेटिव वेबसाइट मीडियापार्ट ने राफेल बिक्री समझौते में लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>राफेल विमानों के सौदे पर सवाल</p></div>
i

राफेल विमानों के सौदे पर सवाल

(फोटोः PTI)

advertisement

फ्रांस में राफेल मामले की जांच एक जज को सौंप दी गई है. बता दें 2016 में हुई इस करोड़ों यूरो की डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे. इस डील के तहत राफेल विमान भारत को बेचे गए थे.

फ्रेंच नेशनल फॉयनेंशियल प्रोसेक्यूटर्स ऑफिस ने मामले में जांच के आदेश दिए जाने की पुष्टि की है. बता दें शुरू में भारत और फ्रांस के बीच 7.8 बिलियन यूरो की इस डील में PNF ने जांच के आदेश देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद फ्रेंच इंवेस्टिगेटिव वेबसाइट मीडियापार्ट ने एजेंसी पर 36 विमानों के इस सौदे में संदिग्ध चीजों को दबाने का आरोप लगाया था.

इस साल अप्रैल में मीडियापार्ट ने दावा किया था कि इस समझौते में "लाखों यूरो का छुपा हुआ कमीशन" दिया गया था, जिससे दसां कंपनी को डील मिलने में सहूलियत हुई थी. इसमें से एक बड़ी रकम भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए इस्तेमाल की गई थी.

इन रिपोर्टों के बाद वित्तीय अपराधों में विशेषज्ञता रखने वाले फ्रांस के शेरपा NGO ने जांच की मांग की थी. NGO ने भ्रष्टाचार और 'प्रभाव का इस्तेमाल कर चीजों को तोड़ने-मरोड़ने' समेत दूसरे आरोप लगाते हुए आधिकारिक मामला दर्ज करवाया था. इसी के आधार पर अब मामले की जांच एक जज को सौंपी गई है.

पढ़ें ये भी: BJP विधायक सुरेश राठौर पर कार्यकर्ता ने लगाए रेप के आरोप,केस दर्ज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT