Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गरमी से बेहाल फ्रांस में पहली बार पारा 45 पार, रेड अलर्ट जारी

गरमी से बेहाल फ्रांस में पहली बार पारा 45 पार, रेड अलर्ट जारी

फ्रांस में गरमी से बुरा हाल, स्कूल बंद, सड़कों पर पुराने वाहन बैन

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
फ्रांस में गरमी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
i
फ्रांस में गरमी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
(फोटोः Reuters)

advertisement

भीषण गर्मी से भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई दूसरे देश भी जूझ रहे हैं. शुक्रवार को फ्रांस के इतिहास में पारा पहली बार 45 डिग्री पार चला गया. फ्रांस की मौसम एजेंसी स्टेट वेदर फोरकास्ट मीडिया ने बताया कि यूरोप इस समय भयंकर गर्मी और लू से जूझ रहा है.

फ्रांस के दक्षिण में विलेविएइल में 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया. फ्रांस की मीडिया ने बताया कि इससे पहले अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड 44.1 डिग्री सेल्सियस था, जो साल 2003 के अगस्त महीने में इसी क्षेत्र में दर्ज किया गया था. फ्रांस में पहली बार गरमी को लेकर "रेड अलर्ट" जारी किया गया है.

फ्रांस में गरमी से बुरा हाल, स्कूल बंद, सड़कों पर पुराने वाहन बैन

फ्रांस में गरमी का आलम ये है कि लोगों को लू से बचाने के लिए सड़कों पर जगह-जगह पानी के फव्वारे लगाए गए हैं. बेघर लोगों को मौत से बचाने के लिए पानी मुहैया कराया जा रहा है. फ्रांस के चार बड़े शहरों में पुरानी कारों को सड़कों पर बैन कर दिया गया है. इसके अलावा 4,000 से ज्यादा स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

पेरिस के पास कोलंबस में विक्टर ह्यूगो प्राइमरी स्कूल में टीचर्स ने गरमी की वजह से बेहाल बच्चों को पूरे दिन क्लास रूम से बाहर पानी में रखा. बच्चों के लिए पानी की फुहारों के नीचे गेम एक्टिविटी कराई गई ताकि उन्हें गरमी से बचाया जा सके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गरम हवाओं से तप रहा है यूरोप

यूरोप को लो टेम्परेट जोन माना जाता है. यहां 40 डिग्री से ज्यादा टेंपरेचर को लोगों के लिए झुलसाने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यूरोप में बढ़ते तापमान की वजह अफ्रीका की ओर से आ रही गर्म हवाएं हैं.

बीते दिनों बर्लिन में 36 डिग्री, वियना में 35 डिग्री, वारसॉ (पोलैंड) में 34 डिग्री और पेरिस में 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

  • फ्रांस सरकार की तरफ से लोगों को हिदायत दी जा रही है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि मैंने पूरी सरकार को गर्मी दूर करने के उपायों में लगा दिया है. एजुकेशन मिनिस्ट्री ने मिडिल स्कूल के एग्जाम स्थगित कर दी है.
  • स्पेन की राजधानी मैड्रिड समेत कई शहरों में पारा 40 पार कर गया है. ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में तापमान 36 डिग्री है. सड़कों को ठंडा रखने के लिए कई इलाकों में फव्वारे चलाए जा रहे हैं. शहर में कई मुफ्त स्वीमिंग पूल खोले गए हैं. वियना में जानवरों को फ्रूट आइस्क्रीम दी जा रही है, ताकि उन्हें गरमी में राहत मिल सके.
  • जर्मनी के मौसम विभाग ने कहा है कि इस हफ्ते जर्मनी का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पार हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यहां 70 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है.
  • स्विट्जरलैंड सरकार ने भी कई इलाकों में हीट वॉर्निंग जारी की है. जेनेवा में 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सरकार की ओर से गरमी से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT