advertisement
सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) का चुनाव जीतने के बाद फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) जापान के अगले प्रधान मंत्री बनने के लिए तैयार हैं. आगामी जापानी आम चुनाव के लिए पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान 29 सितंबर को टोक्यो समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू हुआ.
किशिदा ने 58 साल के वैक्सीन मंत्री तारो कोनो को हराकर अध्यक्ष पद का चुनाव जीता.
प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने पिछले साल सितंबर में शिंजो आबे की जगह ली थी. हालांकि, जापान में कोविज संकट से सही तरह से नहीं निपटने के बाद जनता में उनकी काफी आलोचाना झेलनी पड़ी.
पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा को एक नरम-उदारवादी राजनेता के रूप में जाना जाता है.
64 वर्षीय फुमियो किशिदा LDP के नीति प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं. वह एक उदारवादी-झुकाव वाले गुट का नेतृत्व करते हैं, जिसमें चार पूर्व जापानी प्रधानमंत्री थे. वह 2020 की पार्टी नेतृत्व की रेस में योशीहिदे सुगा से हार गए थे
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)