G7: ब्रिटेन गए भारतीय डेलिगेशन के 2 सदस्य COVID-19 पॉजिटिव

जी-7 समिट के लिए लंदन पहुंचा भारत का पूरा प्रतिनिधिमंडल सेल्फ आइसोलेशन में

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
विदेश मंत्री एस जयशंकर
i
विदेश मंत्री एस जयशंकर
(फोटो: IANS)

advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गए प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते जयशंकर को लंदन में अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ा है.

इस बारे में जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट कर बताया, ‘‘मुझे कल शाम संभावित रूप से COVID-19 पॉजिटिव केसों के संपर्क में आने का पता चला.’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर और बाकी लोगों से विचार-विमर्श के बाद मैंने वर्चुअल मोड से अपने कार्यक्रमों को करने फैसला किया है. आज की जी-7 बैठक में भी इसी तरीके से ही हिस्सा लूंगा.’’

जी-7 के देशों (कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन) के विदेश मंत्रियों और विकास मंत्रियों की बैठक में बतौर अतिथि हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के न्योते पर जयशंकर सोमवार को लंदन पहुंचे थे.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जी-7 समिट के लिए लंदन पहुंचा भारत का पूरा प्रतिनिधिमंडल सेल्फ आइसोलेशन में है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से यह पहला बड़ा राजनयिक सम्मेलन है जो ऑनलाइन नहीं हो रहा. यह 2019 के बाद जी7 विदेश मंत्रियों की पहली बैठक है.

इसे लेकर राब ने कहा, ‘‘ब्रिटेन को ऐसे वक्त में जी7 की अध्यक्षता करने और लोकतांत्रिक समाज को एकसाथ लाने तथा एकजुटता प्रदर्शित करने का मौका मिला, जब साझा चुनौतियों और बढ़ते खतरों से निपटने के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया, भारत और कोरिया गणराज्य और दक्षिण अफ्रीका से हमारे मित्रों समेत आसियान के अध्यक्ष का जुड़ना जी7 में हिंद प्रशांत क्षेत्र के बढ़ते अहम को दर्शाता है.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 May 2021,03:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT