मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में इवांका ट्रंप का ग्लोबल लॉन्च, प्रेसिडेंट बनने की तैयारी?

भारत में इवांका ट्रंप का ग्लोबल लॉन्च, प्रेसिडेंट बनने की तैयारी?

ये 10 खूबियां बताती हैं कि सियासत में दूर तक जाएंगी इवांका ट्रंप

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
 (फोटो: IANS)
i
(फोटो: IANS)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेटी इवांका ट्रंप के साथ.

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी हैं इवांका ट्रंप. दुनिया के सबसे शक्तिशाली, साथ ही सुर्खियों में बने रहने वाले शख्सियत की बेटी होने का 'बोझ' इवांका पर कभी नहीं दिखता. वो खुद भी कहती आईं हैं कि वो ट्रंप की बेटी हैं क्लोन नहीं.

(फोटो: ट्विटर\@MEAIndia)

ऐसे में हैदराबाद में हुए ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में इवांका को ग्लोबल लॉन्च का मौका मिला. पीएम मोदी समेत दुनियाभर से आए तमाम हस्तियों के बीच इवांका ने अपनी बात रखी. खास ये था कि कहीं से ये नहीं झलका कि वो राष्ट्रपति ट्रंप की नुमाइंदगी कर रही हैं. उन्होने खुद को दुनियाभर की महिलाओं के लिए वकालत करने वाली 'युवा' के तौर पर पेश किया.

इवांका की कंपनी भी कुछ ऐसी ही है

हैदराबाद समिट में इवांका ट्रंप ने दुनियाभर की महिलाओं को मौका देना की बात पुरजोर तरीके से कही है. इवांक सिर्फ ये कहती ही नहीं, बल्कि हकीकत में अपनाती भी हैं. उनकी कंपनी Ivankatrump.com को महिलाओं के लिए आदर्श कंपनी माना जाता है, जहां उन्हें पूरे मौके मिलते हैं.

अमेरिका में शुरू हो गई है चर्चा!

अमेरिका में ये भी चर्चा शुरू हो गई है कि इवांका देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच सकती है. अगर ऐसा है, तो समझिए भारत की निकल पड़ी, क्योंकि इवांका कह चुकी हैं कि वो भारत को पसंद करती हैं.

मतलब, जो काम हिलेरी क्लिंटन नहीं कर पाईं, क्या इवांका करेंगी? अमेरिका की पहली महिला प्रेसिडेंट बनने का. जानकार तो यही कह रहे हैं कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के सारे कदम भावी प्रेसिडेंट बनने की तरफ बढ़ रहे हैं.

इवांका की सियासी सक्रियता बहुत कुछ कहती है

(फोटो: एपी)

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, राजनीति में इवांका की सक्रियता बहुत कुछ कहती है. उससे लगता है कि उनके मन में भी यही है. ट्रंप की जीत के बाद अब अमेरिका में सभी ने मान लिया है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है.

तो ऐसी क्या 10 खूबियां हैं, जिनकी वजह से इवांका ट्रंप अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेटी इवांका ट्रंप के साथ. (फोटो: IANS)

1. प्रेसिडेंट ट्रंप से असहमति जताने का साहस

डोनाल्ड ट्रंप को जितने लोग पसंद करते हैं, उतने ही उन्हें नापसंद करने वाले भी हैं. लेकिन इवांका के साथ ऐसा नहीं है. खास तौर पर कई मौकों पर उन्होंने अपने पिता प्रेसिडेंट ट्रंप के विचारों पर विरोध भी जताया है. इवांका ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं अपना नजरिया सामने रखने से घबराती नहीं, क्योंकि मैं उनकी बेटी हूं, क्लोन नहीं. कई बार मैं उनकी बातों से सहमत नहीं होती.”

2. कई बार पार्टी लाइन से अलग स्टैंड

पार्टी लाइन से अलग नजरिया सामने रखना साहस का काम है. इवांका ने कई मौकों पर ऐसा किया है. जैसे उन्होंने स्टूडेंट से एजुकेशन लोन का बोझ कम करने का समर्थन किया है, जो डेमोक्रेटिक पार्टी की मुख्य मांग है. वो कहती हैं, ''मैं मुद्दों पर बात करती हूं, अंदर से डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों हूं.''

3.महिलाओं को ज्यादा मौके

इवांका सिर्फ महिलाओं को मौके देने की बात नहीं करतीं, बल्कि हकीकत में अपनाती हैं. जैसे Ivankatrump.com को महिलाओं के लिए आदर्श कंपनी माना जाता है, जहां उन्हें पूरे मौके मिलते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. व्हाइट हाउस में मौजूदगी का प्रभाव

वे व्हाइट हाउस में एडवाइजर के तौर पर प्रभावशाली बनकर उभरी हैं. एडवाइजर के तौर पर नियुक्त कर डोनाल्ड ट्रंप ने साफ जाहिर कर दिया है कि इवांका की भूमिका आगे और बड़ी होने वाली है.

5. हर तरह के मैनेजमेंट का अनुभव

इवांका अभी सिर्फ 36 साल की हैं, लेकिन अनुभव के मामले में कहीं से कम नहीं हैं. खुद सफल बिजनेस वुमेन हैं. तीन बच्चे हैं, जिन्हें हफ्ते में दो दिन पूरा वक्त देती हैं. मॉडलिंग कर चुकी हैं, किताब लिख चुकी हैं. अपने पिता के बिजनेस में काबिल मैनेजर रह चुकी हैं.

6. ग्लोबल स्टेज में असरदार मौजूदगी

इवांका अभी से अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में बहुत दिलचस्पी लेने लगी हैं. बिजनेस में एक्टिव होने की वजह से दुनियाभर के सेलेब्रिटी, बिजनेस लीडर और दिग्गजों से मिलने का मौका उन्हें मिला है. अब वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दूसरे नेताओं से मिल रही हैं. हाल में प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ जी-20 दौरे में वो साथ थीं.

7. वर्ल्ड क्लास एजुकेशन

इवांका ट्रंप ने अमेरिका के मशहूर बोर्डिंग स्कूल चोएटे से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद 2004 में पेनिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन बिजनेस स्कूल से इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की.

8. चैरिटी के लिए सम्मानित

संयुक्त राष्ट्र गर्ल चाइल्ड अभियान में कई सालों से इवांका अपनी कमाई का एक हिस्सा खर्च कर रही हैं. संयुक्त राष्ट्र ने इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया है.

9. राजनीतिक और अन्‍य फैसले लेने में स्मार्ट

इवांका को जानने वाले कहते हैं कि लोग जितना अनुमान लगाते हैं, इवांका उससे ज्यादा स्मार्ट हैं. जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी प्रेसिडेंट के पास ये क्वालिटी होनी जरूरी है. इवांका खुद कहती हैं कि लोग उन्‍हें कम करके आंक लेते हैं, जो उनके लिए अच्छा ही है.

इवांका के मुताबिक, “मैं अपने पिता से अक्सर यह चर्चा करती हूं. लोग मेरे पिता से मीटिंग में पूरी तरह तैयारी करके आते हैं, जबकि मुझसे मुलाकात के वक्त वो उतनी तैयारी नहीं करते, इसमें मुझे फायदा होता है.''

10. अमेरिका में वंशवाद की तमाम मिसाल

दो रूजवेल्ट, दो एडम्‍स, दो हैरीसन्स, दो बुश... करीब-करीब दो क्लिंटन के बाद दो ट्रंप प्रेसिडेंट क्यों नहीं हो सकते? जानकारों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के बाद इवांका ट्रंप की पूरी संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Nov 2017,07:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT