Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी का अंदाज जुदा, दुनियाभर के चुनावों में नंबर 4 पर बनाई जगह

यूपी का अंदाज जुदा, दुनियाभर के चुनावों में नंबर 4 पर बनाई जगह

दुनियाभर में सबसे ज्यादा सुर्खियां फ्रांस के राष्ट्रपति के चुनाव ने बटोरी

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
i
null
null

advertisement

दुनिया में हर साल कई चुनाव होते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा किन चुनावों की होती हैं? ऐसे चुनाव जो दुनिया या किसी देश को बदलने का माद्दा रखता है. इस साल गूगल ट्रेंड ने कुछ ऐसे ही चुनावों की लिस्ट जारी की है.

खास बात ये है कि इन ट्रेंड्स के मुताबिक, 2017 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भी इस लिस्ट में रहा. पूरी दुनिया में इस चुनाव ने खूब सुर्खियां बटोरी है. ऐसे में इस साल सबसे ज्यादा चर्चा होने वाले चुनावों की लिस्ट में 4 नंबर पर यूपी चुनाव ही रहा.

फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव का पहला नंबर

मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतकर बटोरी थी सुर्खियां(फोटो: Reuters)

दुनियाभर में सबसे ज्यादा सुर्खियां फ्रांस के राष्ट्रपति के चुनाव ने बटोरी. इस चुनाव में एमेनुअल मैक्रों की जीत हुई थी, मैक्रों यंग हैं और पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़े. यूरोपियन एकता के पैरोकार भी हैं मैक्रों. उनके सामने चुनौती थी उस उम्मीदवार को हराना जो राइट विंग की थीं और यूरोपियन यूनियन से फ्रांस को अलग करने की पैरवी कर रही थीं.

इसके बाद चर्चा में रही जर्मनी का चुनाव. तीसरे नंबर पर यूके के चुनाव ने जगह बनाई. इस चुनाव में थेरेसा मे की कंजरवेटिव पार्टी का प्रदर्शन अनुमान के उलट काफी निराशाजनक रहा.

ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे(फोटो: AP)

लिस्ट :

  • फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव
  • जर्मनी का चुनाव
  • यूके का चुनाव
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन कई देशों के राष्ट्रीय चुनावों के बीच यूपी विधानसभा की जमकर चर्चा हुई. बीजेपी ने यूपी में रिकॉर्ड जीत दर्ज की और चुनाव से पहले के अनुमानों को धराशायी कर दिया. चुनाव के अलावा जिन खबरों ने ज्यादा सुर्खियां बटोरी उसमें आईफोन का लांच भी शामिल है.

यूपी में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी(फोटो: IANS)

पूरी दुनिया के टॉप 5 सर्च में आईफोन-8 दूसरे नंबर है और आईफोन-10 तीसरे नंबर पर. हरिकेन ईरमा पहले नंबर पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT