Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत के कोविड संकट पर ग्रेटा- “ग्लोबल कम्युनिटी तुरंत करे मदद”

भारत के कोविड संकट पर ग्रेटा- “ग्लोबल कम्युनिटी तुरंत करे मदद”

एक ट्वीट में ग्रेटा थनबर्ग ने लिखा कि ग्लोबल कम्युनिटी को भारत की तत्काल मदद करनी चाहिए.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

स्वीडन की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे भारत की हालत पर चिंता जताते हुए इंटरनेशनल मदद की अपील की है. एक ट्वीट में ग्रेटा थनबर्ग ने लिखा कि ग्लोबल कम्युनिटी को भारत की तत्काल मदद करनी चाहिए. ग्रेटा इससे पहले भारत में चल रहे किसान आंदोलन को भी अपना समर्थन दे चुकी हैं.

भारत में कोविड के बढ़ते मामलों और ऑक्सीजन की कमी पर न्यूज पब्लिकेशन Sky News की एक रिपोर्ट को कोट करते हुए ग्रेटा ने लिखा,

“भारत में हाल की घटनाएं दिल को झकझोर देने वाली हैं. ग्लोबल कम्युनिटी को साथ आ कर तुरंत मदद करने की जरूरत है. #CovidIndia.”

इसके अलावा ग्रेटा ने रॉयटर्स के अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी के ट्वीट को भी रीट्वीट किया, जिन्होंने दिल्ली में 23 अप्रैल को ली गई तस्वीरों को पोस्ट किया था. दानिश ने दिल्ली के श्मशान घाट और अस्पताल के बाहर की तस्वीरों को पोस्ट किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में कोविड के रिकॉर्ड केस

भारत में कोरोना वायरस के रोजाना रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं. 24 अप्रैल तो देश में 3.46 लाख केस सामने आए और 2624 लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई. ये पूरी दुनिया में आया एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है.

राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. महाराष्ट्र में कोविड के करीब 7 लाख एक्टिव केस हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में करीब 3 लाख एक्टिव केस हैं. कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ और दिल्ली भी कोरोना से बुरी तरह जूझ रहा है.

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की लगातार खबरें सामने आ रही हैं. 24 अप्रैल को दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल ने 24 अप्रैल की सुबह कहा था कि उसके पास सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन बाकी रह गई है. इसके अलावा भी दिल्ली के बड़े अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT