Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019माली: होटल पर आतंकी हमले में 3 की मौत, बंधकों में 20 भारतीय शामिल

माली: होटल पर आतंकी हमले में 3 की मौत, बंधकों में 20 भारतीय शामिल

अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में एक होटल पर आतंकियों ने हमला किया. बंधक बनाए गए 170 में से तीन को मारी गोली.

एपी
दुनिया
Updated:
माली में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में लगे सुरक्षाकर्मी (फोटोः AP)
i
माली में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में लगे सुरक्षाकर्मी (फोटोः AP)
null

advertisement

रॉयटर्स के मुताबिक 80 बंधकों को आजाद करा लिया गया है. आजाद हुए एक बंधक ने दावा किया है कि उसने एक आतंकवादी को अंग्रेजी बोलते सुना. 

अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में हथियारों से लैस हमलावरों ने शुक्रवार सुबह होटल रैडिसन ब्लू पर धावा बोलकर 170 लोगों को बंधक बना लिया.

होटल पर धावा बोलने के दौरान हमलावर ‘अल्लाह हो अकबर’ के नारे भी लगा रहे थे. हमलावरों ने होटल पर ग्रेनेड भी फेंके.

अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको (फोटोः AP)

बंधकों में 20 भारतीय भी शामिल हैं. ये सभी दुबई की एक कंपनी में काम करते हैं और रेडिसन होटल में स्थाई तौर पर रह रहे थे.

होटल पर हमले की जानकारी के बाद लोगों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को काबू कर बंधकों को मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन शुरु कर दिया है. माली में अमेरिकी दूतावास ने भी ट्वीट कर कहा कि उन्हें ‘चल रहे शूटर आपरेशन’ की जानकारी है.

माली के आर्मी कमांडर मोदीबो नामा के मुताबिक, आज सुबह करीब दस हथियारबंद हमलावरों ने अरबी में ‘अल्लाह हू अकबर’ या ‘ईश्वर महान है’ बोलते हुए होटल पर हमला बोल दिया.

ब्रसेल्स के रेजिडोर होटल ग्रुप के प्रवक्ता के मुताबिक हमलावरों ने होटल में ठहरे 140 मेहमानों और 30 कर्मचारियों को बंधक बनाया है.

होटल में से एक बंधक को सुरक्षित बाहर निकालकर लाता पुलिस का जवान (फोटोः AP)

हमले के बाद कुछ मेहमान होटल से भागने में कामयाब भी हो गए. बमाको पुलिस हमलावरों पर काबू पाकर बंधकों को मुक्त कराने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन चला रही है. लेफ्टिनेंट कर्नल डायरन कोन ने एजेंसी को दी जानकारी में आतंकियों द्वारा तीन बंधकों को मारे जाने की पुष्टि की है.

होटल में बंधक बनाए गए लोगों में 20 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.

(समाचार एजेंसी एपी से इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Nov 2015,05:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT