Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उद्योगपति गुप्‍ता ब्रदर्स दक्ष‍िण अफ्रीका में बेचेंगे अपना कारोबार

उद्योगपति गुप्‍ता ब्रदर्स दक्ष‍िण अफ्रीका में बेचेंगे अपना कारोबार

गुप्ता परिवार पर आरोप लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका की राजनीति में हलचल है. गुप्ता परिवार की कारोबार बेचने की योजना.

रॉयटर्स
दुनिया
Published:
गुप्ता बंधु (फोटो: bloomberg.com)
i
गुप्ता बंधु (फोटो: bloomberg.com)
null

advertisement

दक्षिण अफ्रीका के अमीरों में शुमार गुप्ता फैमिली पर प्रेसिडेंट जैकब जुमा के साथ संबंध का फायदा उठाने का आरोप है. इसके बाद, गुप्ता फैमिली ने शनिवार को इस साल के आखिर तक दक्षिण अफ्रीका से अपना पूरा बिजनेस निपटाने की योजना बनाई है.

गुप्ता बंधुओं ने प्रेसिडेंट के साथ अपने संबंधों को भुनाने की खबरों को गलत बताया है. एक बयान में गप्ता फैमिली ने कहा, ‘हमें लगता है कि हमारे बिजनेस को साउथ अफ्रीका में खत्म करने का यह सही समय है.’

इस साल के आखिर तक हम दक्षिण अफ्रीका में अपना पूरा बिजनेस खत्म करने की बात कह चुके हैं. इस मामले में कई खरीदारों से हमारी बात चल रही है. 
गुप्ता फैमिली
इस बिजनेस फैमिली पर आरोप है कि जुमा के फाइनेंस मिनिस्टर को हटाने के पीछे इसी परिवार का हाथ है. 

90 के दशक में गए थे दक्षिण अफ्रीका

एएनएन का ऑफिस. (फोटो: Reuters)

गुप्ता बंधुओं में अजय, अतुल और अनिल गुप्ता 1990 के दशक में भारत से दक्षिण अफ्रीका गए थे. गुप्ता बंधुओं ने दक्षिण अफ्रीका में सकारा कंप्यूटर्स के नाम से सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी बनाई. इनका कारोबार टेक्‍नोलॉजी से लेकर मीडिया तक फैला है. इसमें वहां के प्रमुख समाचार पत्र ‘द न्यूज एज’ और टेलीविजन चैनल एएनएन7 शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT