Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाफिज सईद का कबूलनामा- कश्मीर हिंसा में लश्कर का हाथ

हाफिज सईद का कबूलनामा- कश्मीर हिंसा में लश्कर का हाथ

2008 के मुंबई हमलों के बाद से ही हाफिज सईद लश्कर से अपने संबंध नकारता रहा है

द क्विंट
दुनिया
Published:
हाफिज सईद (फोटो: Twitter)
i
हाफिज सईद (फोटो: Twitter)
null

advertisement

जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद ने कश्मीर हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. हाफिज के मुताबिक कश्मीर हिंसा एक लश्कर कमांडर के नेतृत्व में चल रही थी.

पाकिस्तान के फैसलाबाद में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हाफिज ने कहा कि अमीर नाम के एक शख्स ने कश्मीर हिंसा का नेतृत्व किया था.

एक सार्वजनिक रैली के दौरान जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद (फोटो: Reuters)

लश्कर से नकारता रहा है संबंध

कई देशों में लश्कर-ए-तैयबा के बैन होने के चलते और 2008 में मुंबई हमलों के बाद से हाफिज सईद लश्कर से अपने और अपने संगठन जमात का संबंध नकारता रहा है. लेकिन इस बार उसने खुलकर लश्कर के बारे में चर्चा की है.

इससे पहले पाकिस्तान ने कश्मीर हिंसा को भारत के खिलाफ विद्रोह से जोड़ा था. उसने विदेशों में यह दिखाने की कोशिश की कि कश्मीर में मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है.

इसी क्रम में नवाज शरीफ ने बुरहान वानी को शहीद करार दिया था. साथ ही कश्मीर के फैसलाबाद में एक रैली के दौरान नवाज ने कहा था कि, ‘उनके आजादी के लिए आंदोलन को सफल होने तक रोका नहीं जा सकता. आप जानते हैं कि किस तरह उन्हें मारा जा रहा है. हमारी दुआएं उनके साथ हैं और हम उस दिन का इंतजार करेंगे, जब कश्मीर पाकिस्तान का अंग बन जाएगा’.

पढ़ें ये भी: शरीफ के बयान पर गरजीं सुषमा,‘कयामत तक पाक का नहीं हो पाएगा कश्मीर’

नवाज के इस बयान पर सुषमा स्वराज ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT