advertisement
जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद ने कश्मीर हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. हाफिज के मुताबिक कश्मीर हिंसा एक लश्कर कमांडर के नेतृत्व में चल रही थी.
पाकिस्तान के फैसलाबाद में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हाफिज ने कहा कि अमीर नाम के एक शख्स ने कश्मीर हिंसा का नेतृत्व किया था.
कई देशों में लश्कर-ए-तैयबा के बैन होने के चलते और 2008 में मुंबई हमलों के बाद से हाफिज सईद लश्कर से अपने और अपने संगठन जमात का संबंध नकारता रहा है. लेकिन इस बार उसने खुलकर लश्कर के बारे में चर्चा की है.
इससे पहले पाकिस्तान ने कश्मीर हिंसा को भारत के खिलाफ विद्रोह से जोड़ा था. उसने विदेशों में यह दिखाने की कोशिश की कि कश्मीर में मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है.
इसी क्रम में नवाज शरीफ ने बुरहान वानी को शहीद करार दिया था. साथ ही कश्मीर के फैसलाबाद में एक रैली के दौरान नवाज ने कहा था कि, ‘उनके आजादी के लिए आंदोलन को सफल होने तक रोका नहीं जा सकता. आप जानते हैं कि किस तरह उन्हें मारा जा रहा है. हमारी दुआएं उनके साथ हैं और हम उस दिन का इंतजार करेंगे, जब कश्मीर पाकिस्तान का अंग बन जाएगा’.
पढ़ें ये भी: शरीफ के बयान पर गरजीं सुषमा,‘कयामत तक पाक का नहीं हो पाएगा कश्मीर’
नवाज के इस बयान पर सुषमा स्वराज ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)