हाफिज सईद ने केक काटकर मनाया अपनी रिहाई का जश्न

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, हमलों की नौंवी बरसी से पहले रिहा होने का जश्न केक काटकर मनाया

द क्विंट
दुनिया
Updated:
पहले केक काटा, फिर भारत को धमकाया
i
पहले केक काटा, फिर भारत को धमकाया
( फोटो : ट्विटर )

advertisement

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद ने नजरबंदी से रिहा होते ही एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरु कर दिया. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज, इन हमलों की नौंवी बरसी से ठीक पहले रिहा हुआ है. अपनी रिहाई का जश्न हाफिज ने केक काटकर मनाया.

हाथ में केक, ज़ुबां पे धमकी

हाफिज को पंजाब न्यायिक बोर्ड के आदेश के बाद पाकिस्तान सरकार ने रिहा कर दिया था. हाफिज ने केक काटकर अपनी आजादी का जश्न मनाया और एक बार फिर से कश्मीर का नाम लेकर भारत को धमकाया है. इस दौरान रिहाई के बाद जमात-उद-दावा से जुड़े कई नेताओं ने उससे मुलाकात की, और मिठाई खिलाकर उसकी रिहाई का स्वागत किया. पाकिस्तान सरकार ने भी उसे किसी और मामले में हिरासत में नहीं रखने का फैसला किया है. नजरबंदी से बाहर निकलते ही हाफिज सईद ने भारत पर कई आरोप लगाए और कश्मीर को लेकर फिर से धमकी दी. हाफिज सईद ने ट्विटर के जरिए अपना वीडियो  संदेश भी जारी किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

केक काटकर अपनी रिहाई का जश्न मनाने के बाद हाफिज सईद ने कहा कि भारत ने मुझपर हमेशा दहशतगर्दी के आरोप लगाए. लेकिन हाईकोर्ट के फैसले से यह बात साबित हो गई कि भारत के सारे आरोप झूठ पर आधारित थे. हाफिज सईद ने यह भी कहा कि इस्लाम के विरोधी भारत के साथ खड़े होते हैं.

मैं कश्मीर के लिए लड़ रहा हूं. कश्मीर से जुड़े प्रोग्राम का ऐलान करने की वजह से मुझे कैद किया गया. भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर दबाव डलवाया था. लेकिन कश्मीर की जंग हम लड़ते रहेंगे. कश्मीर को भारत से आजाद करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे.”
हाफिज सईद, आतंकी सरगना
हाफिज ने रिहा होते ही कश्मीर का राग अलापा ( फोटो : ट्विटर )

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित हाफिज सईद को पाक सरकार ने नजरबंद रखा हुआ था. पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने सईद की 30 दिन की नजरबंदी पूरी होने पर उसकी रिहाई का आदेश बुधवार को दिया था. इसके बाद सईद की 30 दिन की नजरबंदी की अवधि गुरुवार आधी रात को पूरी हो गई. न्यायिक बोर्ड ने सईद के खिलाफ कोई सुबूत न पेश कर पाने की वजह से उसको रिहा कर दिया. अमेरिका ने सईद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Nov 2017,10:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT