Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आतंकी हाफिज सईद दोषी करार, पाकिस्तान के कोर्ट ने सुनाया फैसला

आतंकी हाफिज सईद दोषी करार, पाकिस्तान के कोर्ट ने सुनाया फैसला

हाफिज सईद पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की जेल में बंद है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
जमात उद दावा प्रमुख आतंकी हाफिज सईद 
i
जमात उद दावा प्रमुख आतंकी हाफिज सईद 
(फोटोः Twitter)

advertisement

मुंबई में 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान की कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी हाफिज को पाकिस्तान की गुंजरवाला कोर्ट ने दोषी करार दिया है. जिसके बाद अब उसका केस पाकिस्तान के गुजरात शिफ्ट कर दिया गया है.

हाफिज सईद पर पाकिस्तान में कई मामले चल रहे हैं. उस पर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने और आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप हैं. हाल ही में प्रतिबंधित संगठनों के लिए पैसा जुटाने को लेकर उसकी गिरफ्तारी हुई थी. पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी विभाग (CTD) ने उसे गुजरांवाला के नजदीक गिरफ्तार किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिला था वीआईपी ट्रीटमेंट?

हाफिज सईद की गिरफ्तारी और अब उसके दोषी करार दिए जाने के बाद भले ही पाकिस्तान अपनी पीठ थपथपा रहा हो, लेकिन अब भी हाफिज सईद का दबदबा पाकिस्तान सरकार पर बरकरार दिखता है. हाफिज की गिरफ्तारी के कुछ ही दिन बाद खबर आई थी कि उसे पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि जब आतंकी हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया तो वो पुलिस की गाड़ी नहीं बल्कि खुद की एसयूवी कार में गया. इसके अलावा हाफिज के लिए रात का खाना भी उसी के घर से लाया गया. इसके अलावा उसे जेल लेकर जाने की बजाय जेल सुप्रिटेंडेंट के बंगले में रखा गया.

हाफिज सईद के गुनाहों की पूरी लिस्ट

हाफिज सईद पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंक फैलाता रहा है. मुंबई हमला 26/11 समेत सईद ने कई बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया है. आतंक फैलाने के लिए हाफिज भारत का सबसे बड़ा गुनाहगार है. भारत ने कई बार हाफिज के खिलाफ पाकिस्तान को सबूत सौंपे, लेकिन पड़ोसी देश कभी मानने को तैयार नहीं हुआ. देखिए भारत के सबसे बड़े गुनाहगार आतंकी हाफिद सईद के गुनाहों की लिस्ट-

  • साल 2001 में भारत के संसद पर हुए आतंकी हमले का गुनाहगार
  • साल 2002 में गुजरात के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर परिसर में हमले का गुनाहगार, हमले में 31 लोगों की मौत
  • जुलाई, 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेन में एक के बाद एक कई हमले हुए
  • नवंबर, 2008 में मुंबई में हमले का मास्टरमाइंड
  • फरवरी, 2018 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, 40 जवान शहीद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Aug 2019,02:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT