advertisement
मुंबई में 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान की कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी हाफिज को पाकिस्तान की गुंजरवाला कोर्ट ने दोषी करार दिया है. जिसके बाद अब उसका केस पाकिस्तान के गुजरात शिफ्ट कर दिया गया है.
हाफिज सईद की गिरफ्तारी और अब उसके दोषी करार दिए जाने के बाद भले ही पाकिस्तान अपनी पीठ थपथपा रहा हो, लेकिन अब भी हाफिज सईद का दबदबा पाकिस्तान सरकार पर बरकरार दिखता है. हाफिज की गिरफ्तारी के कुछ ही दिन बाद खबर आई थी कि उसे पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि जब आतंकी हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया तो वो पुलिस की गाड़ी नहीं बल्कि खुद की एसयूवी कार में गया. इसके अलावा हाफिज के लिए रात का खाना भी उसी के घर से लाया गया. इसके अलावा उसे जेल लेकर जाने की बजाय जेल सुप्रिटेंडेंट के बंगले में रखा गया.
हाफिज सईद पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंक फैलाता रहा है. मुंबई हमला 26/11 समेत सईद ने कई बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया है. आतंक फैलाने के लिए हाफिज भारत का सबसे बड़ा गुनाहगार है. भारत ने कई बार हाफिज के खिलाफ पाकिस्तान को सबूत सौंपे, लेकिन पड़ोसी देश कभी मानने को तैयार नहीं हुआ. देखिए भारत के सबसे बड़े गुनाहगार आतंकी हाफिद सईद के गुनाहों की लिस्ट-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)