advertisement
26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत (anti-terror court) ने 31 साल जेल की सजा सुनाई है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी पीटीआई ने प्रकाशित की है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को दो मामलों में सजा सुनाई गई. कोर्ट ने आदेश दिया है कि उसकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाए.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हाफिज सईद द्वारा कथित तौर पर बनाई गई एक मस्जिद और मदरसे को कब्जे में लिया जायेगा. इस आतंकी मास्टरमाइंड पर ₹340,000 का जुर्माना भी लगाया है.
मालूम हो कि 2020 में हाफिज सईद को आतंकवाद विरोधी अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में 15 साल जेल की सजा सुनाई थी.
हाफिज सईद को 2019 में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले गिरफ्तार किया गया था. इसपर डोनाल्ड ट्रंप, जो उस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति थे, ने ट्वीट किया था कि सईद को 10 साल की कोशीश के बाद हिरासत में लिया गया है.
हाफिज सईद 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता है जिसमें 166 लोग मारे गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)