Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाक कोर्ट ने कहाः सबूत नहीं दिए तो हाफिज सईद की नजरबंदी होगी खत्म

पाक कोर्ट ने कहाः सबूत नहीं दिए तो हाफिज सईद की नजरबंदी होगी खत्म

पाकिस्तान सरकार को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

द क्विंट
दुनिया
Published:
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 
i
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 
(फाइल फोटो: AP)

advertisement

लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को आगाह किया है कि अगर वह मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना हाफिज सईद के खिलाफ सबूत दाखिल नहीं करती है तो सईद की नजरबंदी रद्द कर दी जाएगी.

जमात उद-दावा का प्रमुख सईद 31 जनवरी से ही नजरबंद है. लाहौर हाई कोर्ट ने मंगलवार को हाफिज की हिरासत के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई की. माना जा रहा था कि इस सुनवाई में गृह सचिव उसकी हिरासत से संबंधित मामले के पूरे रेकार्ड के साथ कोर्ट में पेश होंगे. लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए.

कोर्ट ने पाक सरकार को लगाई फटकार

कार्यवाही के दौरान गृह सचिव की गैर मौजूदगी से नाराज कोर्ट ने कहा कि महज प्रेस क्लिपिंग की बुनियाद पर किसी नागरिक को लंबे वक्त तक हिरासत में नहीं रखा जा सकता. न्यायाधीश सैयद मजहर अली अकबर नकवी ने कहा, सरकार का बर्ताव दिखाता है कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ सरकार के पास कोई ठोस सबूत नहीं है.

कोर्ट ने कहा अगर कोई ठोस सबूत नहीं पेश किया गया तो याचिकाकर्ताओं की हिरासत रद्द कर दी जाएगी. डिप्टी अटार्नी जनरल के साथ आए गृह मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि इस्लामाबाद में सरकारी जिम्मेदारी के चलते गृह सचिव पेश नहीं हो पाए. डिप्टी अटार्नी जनरल ने याचिका का जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा.

जस्टिस नकवी ने अफसोस जताया कि एक सरकारी शख्सियत के बचाव के लिए अफसरों की फौज दी गई है लेकिन कोर्ट की मदद के लिए एक भी अधिकारी उपलब्ध नहीं है.

सईद के वकील ने कहाः सुनी-सुनाई चीजों की बुनियाद पर नहीं किया जा सकता नजरबंद

सईद के वकील एके डोगर ने दलील दी कि सरकार ने जमात उद-दावा के नेताओं को अंदेशों और सुनी सुनाई चीजों के बुनियाद पर नजरबंद किया है. किसी कानून के तहत बिना किसी सबूत के किसी कयास और कल्पना से कोई अंदेशा नहीं बनता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT