advertisement
इजरायल और हमास (Hamas and Israel War) के बीच जारी युद्ध को 18 अक्टूबर को 13 दिन बीत चुके हैं और युद्ध के बीच हर रोज सैंकड़ों जान जा रही है. अब गाजा के एक अस्पताल में मिसाइल अटैक किया गया. जिसमें 500 से अधिक लोगों की मौत का दावा किया गया है.
हमास की ओर से संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 17 अक्टूबर यानी मंगलवार की रात को अल-अहली अल-अरबी, जिसे बैपटिस्ट अस्पताल भी कहा जाता है, पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 500 लोग मारे गए. इधर, गाजा नागरिक सुरक्षा के एक प्रवक्ता ने मरने वालों की संख्या लगभग 300 बताई है.
गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद कई देशों में इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. लेबनान की राजधानी बेरूत में अमेरिकी दूतावास के बाहर लोग जमा हुए और आगजनी भी की. एक और समूह यहां फ्रांस के दूतावास के बाहर जमा हुआ. बताया जा रहा है कि उन्होंने पत्थरबाजी की.
गाजा अस्पताल पर हमले के बाद 18 अक्टूबर को ईरान के तेहरान में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली. वहीं, तुर्की की राजधानी अंकारा में विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया.
हमले के बाद वेस्ट बैंक के कई इलाकों में फिलस्तीनी लोगों ने 17 अक्टूबर की रात प्रदर्शन किया. फिलस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के खिलाफ इन लोगों ने नारे लगाए. यहां प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
इधर, इस ब्लास्ट पर इजरायली सेना का बयान आया है. IDF ने कथित तौर पर कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोट एक असफल हमास रॉकेट प्रक्षेपण के कारण हुआ था. इजरायली सेना ने कहा कि ये फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद रॉकेट बैराज के कारण हुआ. इस्लामिक जिहाद ने इन आरोपों को खारिज किया है.
फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने गाजा के अल-अहली अरबी बैपटिस्ट अस्पताल में हुए घातक विस्फोट के बाद तीन दिन के शोक की घोषणा की है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले में लगभग 31 अमेरिकी मारे गए हैं, जबकि इजरायल में 13 अमेरिकी लापता हैं.
ये बयान तब आया है, जब राष्ट्रपति बाइडेन हमले के बाद समर्थन दिखाने के लिए इजरायल जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जो बाइडेन को इजरायल की यात्रा पर बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत करेंगे और वह तेल अवीव में अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
इधर, जो बाइडेन ने गाजा अस्पताल पर हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा..."मैं गाजा के अल अहली अरब अस्पताल में हुए विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप हुई जानमाल की भयानक क्षति से क्षुब्ध और दुखी हूं. यह समाचार सुनते ही, मैंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और अपने राष्ट्रीय को निर्देश दिया है कि पता करें कि वास्तव में क्या हुआ?
स्काई न्यूज के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 19 अक्टूबर को इजरायल का दौरा कर सकते हैं. इस बीच, ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने कहा कि उन्होंने इजरायल से 900 से अधिक लोगों को वहां से निकाल लिया है.
बता दें कि 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हमास के हमले में 1,400 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे और लगभग 200 को गाजा में बंदी बना लिया गया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल गाजा में लगातार हमला कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 18 अक्टूबर की सुबह इजरायल-हमास संघर्ष से संबंधित एक प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का फैसला किया है. प्रस्ताव में शुरू में इजरायल पर "हमास के जघन्य आतंकवादी हमलों" के साथ-साथ नागरिकों के खिलाफ सभी हिंसा की निंदा की गई. जबकि गाजा में लाखों लोगों को तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए "मानवीय रुकावट" दूर करने का आह्वान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)