Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20196 साल कैद के बाद वतन लौटे हामिद को ‘मां’ ने लगाया गले, छलके आंसू

6 साल कैद के बाद वतन लौटे हामिद को ‘मां’ ने लगाया गले, छलके आंसू

इश्क के जुनून ने पहुंचाया था जेल

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में गिरफ्तार हुए थे हामिद
i
जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में गिरफ्तार हुए थे हामिद
(फोटो:ANI)

advertisement

पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक हामिद अंसारी मंगलवार 18 दिसंबर को अपने देश लौट आए हैं. जासूसी और बिना दस्तावेजों के पाकिस्तान में यात्रा करने के आरोप में अंसारी को सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद अब 6 साल बाद उनकी वतन वापसी हुई है.

परिवार से मिले हामिद

पिछले 6 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद हामिद अंसारी ने भारत की धरती पर कदम रख दिए हैं. उन्होंने बॉर्डर क्रॉस करते ही भारत की धरती को चूमा. इसके बाद पूरे परिवार ने उन्हें गले लगा लिया. हामिद की मां बेटे को देखकर काफी भावुक हो गईं और उन्होंने उसे देखते ही अपने सीने से लगा लिया.

परिवार में खुशी की लहर

हामिद के रिश्तेदार डॉक्टर खालिद अंसारी के मुताबिक वो अतीत को भुलाकर अब खुशी मनाना चाहते हैं.

बेसब्री से अपने बेटे का इंतजार कर रही हामिद की मां फैजिया कहती हैं:

वो तो अच्छी नीयत से गया था. लेकिन पहले वो गायब हुआ और बाद में उसे पकड़कर जेल में डाल दिया. उसे वीजा के बिना नहीं जाना चाहिए था. उसकी रिहाई इंसानियत की जीत है.

हामिद अंसारी के परिवार वाले अटारी बॉर्डर पर इंतजार करते हुए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल 2012 में हामिद अंसारी को पाकिस्तान की फेक आईडी के साथ पेशावर में पकड़ा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, अंसारी पाकिस्तान की उस लड़की के प्यार में वहां गए थे, जिसकी किसी और से जबरदस्ती शादी हो रही थी. पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें भारत के लिए जासूसी करने का दोषी ठहराया.

आखिरकार छह साल के लंबे इंतजार के बाद हामिद अंसारी अपने वतन लौटेंगे. ऐसे में हम आपको बताते हैं हामिद की सरहद पार की पूरी लव स्टोरी.

वर्सोवा से पेशावर

2012 में हामिद अंसारी ने पाकिस्तान के जिले कोहट जाने के लिए जब अपना मुंबई वाला घर छोड़ा, तब उनकी उम्र 27 साल थी. फौजिया की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, हामिद के पास इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री है. वो मुंबई के वर्सोवा में अपने माता-पिता- फौजिया और नेहाल के साथ एक अपार्टमेंट में रहते थे. हामिद मुंबई के स्कूल में टीचर थे और उनके पिता नेहाल बैंकर हैं.

क्विंट के साथ बातचीत में फौजिया ने बताया कि हामिद 4 नवंबर 2012 को काबुल के लिए रवाना हुए थे. उन्‍हें बताया गया कि हामिद को अफगानिस्तान में एयरपोर्ट मैनेजर की जॉब का ऑफर मिला था. तब उनकी सेफ्टी को देखते हुए पेरेंट्स ने इस जॉब को ज्वाइन करने से मना किया था.

10 नवंबर तक हामिद हर दिन अपने घरवालों के साथ संपर्क में थे. उन्होंने बताया था कि दो दिनों के भीतर मुंबई वापस आ जाएंगे, लेकिन फिर अचानक हामिद से घरवालों का संपर्क टूट गया.

लेकिन हामिद के काबुल जाने की असली वजह कुछ और ही थी. घरवालों ने जब उनका फेसबुक अकाउंट और ईमेल चेक किया, तो मालूम हुआ कि हामिद पिछले दो साल से एक पाकिस्तानी लड़की के साथ बातचीत कर रहे थे और उस लड़की से प्यार करते थे.

(फोटो: Pooja Changoiwala)  

हामिद को बॉर्डर पार करने की हिम्मत कहां से आई?

दरअसल, लड़की के घरवालों ने किसी दूसरे लड़के के साथ शादी तय कर दी थी. लड़की इस रिश्ते से खुश नहीं थी. उसने कथित रूप से हामिद को पाकिस्तान आने और उसे बचाने के लिए कहा.

फौजिया ने उस पाकिस्तानी लड़की से संपर्क करने की भी कोशिश की थी, लेकिन उन्हें उस लड़की का कुछ अता-पता नहीं चल पाया. उन्होंने पाकिस्तान हाई कमीशन को लेटर लिखा, पाकिस्तान-भारत के 'पीपुल्स फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी' के मुंबई स्थित कार्यकर्ता जतिन देसाई से मदद मांगी, लेकिन कुछ भी सहायता नहीं मिली.

हामिद अंसारी की मां फौजिया अंसारी(फोटो: Pooja Changoiwala)  

हामिद अंसारी को क्या हुआ था?

Scroll.in की रिपोर्ट के मुताबिक, हामिद पाकिस्तान के कोहट जिले में घुसने में कामयाब हो गए थे. कोहट के एक होटल में फेक आईडी से कमरा लिया था. इस होटल में चेक-इन करने के एक घंटे के भीतर ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस जानकारी पाकिस्तान के एक पत्रकार जीनत ने हामिद की मां फौजिया को दी.

14 महीने बाद जब हामिद की गिरफ्तारी की जानकारी मिली, तब फौजिया ने पाकिस्तान के मशहूर वकील काजी मुहम्मद अनवर की मदद से पेशावर हाईकोर्ट में याचिका दायर की. इसके अलावा विदेश मंत्रालय से भी मदद मांगी थी. नवंबर 2017 में सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बताया कि इस मामले में मंत्रालय पाकिस्तान से 52 बार आग्रह कर चुका है.

हामिद के परिवारवालों की तमाम कोशिश के बावजूद पाकिस्तान की एक अदालत ने फरवरी 2016 में हामिद को जासूसी के आरोप में तीन साल जेल की सजा सुना दी. अब परिवालों को उनके घर वापस आने का इंतजार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Dec 2018,05:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT