Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 अमेरिका:पब में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर,सोशल मीडिया पर हंगामा

अमेरिका:पब में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर,सोशल मीडिया पर हंगामा

अमेरिका के एक नाइट क्लब के वॉशरूम में लगी हिंदू देवताओं की तस्वीर

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अंकिता ने कि वॉशरूम में लगी ये तस्वीर शेयर
i
अंकिता ने कि वॉशरूम में लगी ये तस्वीर शेयर
फोटो: Instagram

advertisement

अमेरिका के न्यूयॉर्क में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है. न्यूयॉर्क में यस नाइट क्लब के वॉशरूम की दीवारों पर हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर लगी दिखाई दी. अंकिता मिश्रा नाम की एक भारतीय महिला जब यहां गई तो देखा की बाथरुम की दिवारों पर सरस्वती, दुर्गा, काली, शिव और गणेश जैसे देवी देवताओ की तस्वीरें लगी हुई हैं. अंकिता ने इसकी शिकायत की तो बाथरूम के डिजायनर ने सांस्कृतिक अज्ञानता का हवाला देकर फौरन माफी मांगी ली.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई तस्वीर

अंकिता ने इस मुद्दे को इंस्टाग्राम पर 'माई कल्चर इज नॉट योर बाथरूम' हैश टैग के साथ ये लिखा कि 'न्यूयॉर्क के यश क्लब के बाथरूम का इस्तेमाल नहीं कर पाई. आपने भारतीय देवी-देवताओं की तस्वीर बाथरूम में क्यों लगाई.' अंकिता वॉशरूम को देख हैरान रह गई थी. उन्होंने अपने एक लेख में लिखा कि 'पिछले महीने दोस्तों के साथ नाइट आउट के दौरान मैं शांत नहीं रह पाई जब मैंने न्यूयॉर्क हाउस ऑफ यस के वीआईपी बाथरूम की सजावट देखी. दीवारों को हिंदू देवी-देवताओं- काली, दुर्गा, शिव और गणेश की तस्वीरों से भर दिया गया था.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिकायत के बाद मांगी माफी

अंकिता ने क्लब मैनेजमेंट से इस पूरे मामले की शिकायत की. उन्होंने मैनेजमेंट को ई-मेल के जरिये लिखा कि ‘’मैं अकसर शांति बनाए रखने के लिए अपनी आवाज दबाती रही हूं. मैं अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद अपको इसकी जानकारी देना चाहती हूं. मुझे हाउस ऑफ यस पर यकीन है कि यहां मेरी बात सुनी जाएगी और अच्छाई के लिए बदलाव की पहल की जाएगी.’’

अंकिता की इस शिकायत के जवाब में उन्हें बाथरूम डिजायनर का मेल आया. डिजायनर ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी और बाताया की सांस्कृतिक अज्ञानता के कारण ऐसी गलती हुई. हमें वॉशरूम डिजाइन करने से पहले संस्कृतियों पर रिसर्च करना चाहिए था. डिजाइनर ने यकीन दिलाया कि जल्द से जल्द दीवारों से इन तस्वीरों को हटा दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Nov 2018,07:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT